मोटोरोला ने इंडिया में अपना लेटेस्‍ट फोन मोटो ई लांच कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को सिर्फ 6999 रुपये में लांच किया है. इस फोन में 1 जीबी रैम 1.2mAh की बैटरी और 5 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है.


दुनिया का सबसे सस्ता किटकैट फोनमोटोरोला ने अब तक का सबसे सस्ता किटकैट फोन लांच कर दिया है. इसके पहले सबसे सस्ता किटकैट फोन लावा ने लांच किया था जिसकी कीमत सिर्फ 8000 रुपये थी. कैमरा है जोरदारइस फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. हालांकि कंपनी ने इस कैमरे के साथ फ्लेश अवेलेबल नही कराया है. इसके साथ ही सेल्फी लवर्स इस फोन में फ्रंट कैमरा मिस कर सकते हैं.

फीचर्समोटो ई
प्राइस6,999 रुपये
डिस्प्ले4.3 इंच विद 540x960p रेजुलेशन
कैमरा5 MP
मेमोरी4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल
ओएसएंड्रॉयड किटकैट
प्रोसेसर1.2 Ghz डुअल कोर
जीपीयूएडरनो 302
रैम1 GB रैम
बैटरी1980mAh
सिमडुअल सिम (माइक्रो)
Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra