अगर आप मोटो ई परचेज करने जा रहे हैं और फ्लिपकार्ट पर फोन को आउट ऑफ स्‍टॉक देखकर कोई और फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप को थोड़ा इंतजार करना चाहिए. फ्लिपकार्ट के अनुसार यह फोन आने वाली 26 मई तक दुबारा अवेलेबल हो सकता है.


पहले दिन में आउट ऑफ स्टॉकयह डिवाइस 13 मई को लांच होने के 24 घंटे के भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है. इससे पहले मोटो जी भी लांचिंग के तुरंत बाद आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है. फ्लिपकार्ट के मुताबिक कंपनी के पास 80000 से लेकर 1 लाख डिवायसें अवेलेबल थीं. साइट ने मोटो ई परचेज करने में इंटरेस्टड यूजर्स के लिए एक नोटिफाई फीचर दिया है. इस फीचर से इंटरेस्टड कस्टमर्स को मोटो ई के अवेलेबल होते ही जानकारी मिलेगी और वे डिवाइस को ऑर्डर कर पांएगे. इस डिवाइस का रिव्यू पढने के लिए क्लिक करें.मोटो ई ने की फ्लिपकार्ट स्लोमोटो ई के लांच होते ही फ्लिपकार्ट पर लोड इनक्रीज हो गया था. इस फोन के लांच करने के बाद फ्लिपकार्ट को अपनी साइट की बेंडविड्थ भी इनक्रीज करनी पड़ी है. फोन की पिक्चर्स देखने के लिए क्लिक करें.
26 मई तक दुबारा आएगाऑनलाइन रिटेलिंग साइट फ्लिपकार्ट के मुताबिक यह डिवाइस आने वाले वीक के शुरूआती दिनों में अवेलेबल हो सकता है. इस इनफार्मेशन के मुताबिक यह फोन आने वाली 26 मई को दुबारा अवेलेबल हो सकता है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra