लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने बुधवार को भारत में मोटो ई-7 प्लस लांच किया है। इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे लगे हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 9499 रुपये होगी।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। यह स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा। रंगों के नाम हैं मिस्टी ब्ल्यू और ट्विलाइट ऑरेंज है। इस स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि मोटोरोला ई सीरीज दुनिया भर में यूजर्स को गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन उपलब्ध कराता है। यह यूजर्स को लगातार अपग्रेडेड डिजाइन और फीचर के विकल्प मुहैया कराता रहता है।6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच एचडी प्लास होगी। इसका रेशिया 20:9 होगा। इस डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 460 एसओसी प्रोसेसर लगा है। एडरिनो 610 जीपीयू है। इसमें 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। स्मार्टफोन 512 जीबी तक का एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा। इसकी मेन खासियत दो रियर कैमरा है। कैमरे में 48 मेगा पिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगा पिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है।कैमरे में ऑटो स्माइल कैप्चर फीचर


स्मार्टफोन में 8 मेगा पिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है, जो फ्रंट में लगा है। फोन के कैमरे नाइट विजन मोड और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस किए गए हैं। इसमें ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन, शाॅट ऑप्टिमाइजेशन, पोट्रेट मोड और स्पाॅट कलर के विकल्प हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4 जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक से लैस है। मोटो ई 7 प्लस में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Model Moto E7 Plus
Price Rs 9,499
Category Budget smartphone
Available Flipkart, September 30, 12 noon onwards
Display 6.5-inch HD+ with a 20:9 aspect ratio
CPU Octa-core Qualcomm Snapdragon 460 SoC
GPU Adreno 610
RAM 4GB
Internal storage 64 GB
External memory support microSD card up to 512GB
Camera Dual rear camera, 48MP primary sensor (f/1.7 lens), 2MP secondary sensor (f/2.4 lens)
Selfie camera 8MP (f/2.2 lens)
Camera features Night Vision mode, Artificial intelligence, Auto smile capture, Smart composition, Shot Optimization, Portrait mode, Spot colour.
Connectivity 4G LTE, Wi-Fi b/g/n, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, Micro-USB, 3.5mm headphone jack
Battery 5,000mAh
Posted By: Satyendra Kumar Singh