मोटोरोला ने मोटो जी की सक्‍सेस के बाद इस मॉडल के फरारी एडिशन लांच करने का मन बनाया है. इस मॉडल को लांच करने के लिए कंपनी ने सुपरकार बनाने वाली कंपनी के साथ करार किया है. आइए जानें इस फोन के बारे में...


फोन का केस बना है केवलर सेइस फोन का केस पिछले मॉडल्स की तुलना में अलग होगा. कंपनी ने फरारी से करार करके मोटो जी के फरारी एडिशन को लांच किया है. इस मॉडल के केस में पॉलिकार्बोनेट की जगह केवलर का यूज किया गया है. गौरतलब है कि केवलर स्टील की तुलना में 5 गुना ज्यादा स्ट्रॉंग होता है. इस फाइबर का यूज साईकिल टायर बनाने, बॉडी आर्मर बनाने, रस्सीयां बनाने और स्मार्टफोन के बैक पेनल्स बनाने में किया जाता है. इस फोन के बेक पेनल में फरारी का लोगो यानी भागता हुआ घोड़ा है. फोन होगा जरा महंगा
इस फोन का प्राइस रेगुलर मोटो जी से जरा महंगा लग सकता है. कंपनी ने इस एडिशन को अभी सिर्फ मेक्सिको में लांच किया है. इस मॉडल की कीमत €282 यानी तकरीबन 27,728 रुपये रखी गई है. इस फोन के रेगुलर मॉडल की कीमत सिर्फ 13999 रुपये है. इसलिए यह नया मॉडल फरारी फेन्स को खासा पसंद आ सकता है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra