मोटोरोला ने हाल ही में अपने दो नए हैंडसेट Moto X Style और Play को लॉन्‍च किया है। वैसे Moto X Play तो भारत में आ चुका है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं अब कंपनी Moto X Style की भारत में लॉन्‍चिंग की तैयारी कर रही है।

Moto X Style
कंपनी का दावा है कि फीचर्स के मामले में मोटो X स्टाइल भी कुछ कम नहीं है। इसमें  5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। इसमें 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जिससे इसमें सेल्फी काफी अच्छी आएगी। इसमें क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ है। वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता भी काफी अच्छी दी गई है। इसमें आपकों कई वैरिएंट 16/32/64GB के मिलेंगे। इनता ही नहीं माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे करीब 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।

Get ready to live life to the fullest & party in 15 minutes flat with the Moto X Style. Coming very soon! pic.twitter.com/7b9JgGtPPP

— Motorola India (@MotorolaIndia) October 2, 2015


OnePlus 2 को देगा कड़ी टक्कर
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा कि, मोटोरोला का यह नया Moto X Style हैंडसेट वनप्लस 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस फोन में 2K स्क्रीन और साथ ही जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए 6 कोर का हाई एंड प्रोसेसर जैसा फीचर्स दिया गया है। वहीं अब मोटोरोला ने इस फोन में मार्शमैलो अपडेट करने का एनाउंसमेंट भी कर दिया है। यह स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट के लिए अगस्त में ही लॉन्च कर दिया गया था। जहां इसकी कीमत 26,000 रुपये रखी गई है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत क्या होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है।

 

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari