इंडियन मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाने वाली मोटोरोला कंपनी ने यूजर्स के लिये नई स्‍कीम की शुरुआत की है. कंपनी ने एक हफ्ते के लिये एक्‍सचेंज ऑफर स्‍कीम रखी है जिसके जरिये यूजर्स अपना पुराना फोन बदलकर नया फोन ले सकेंगे और उन्‍हें भारी छूट मिलेगी.

9 से 15 फरवरी तक उठायें फायदा
हैंडसेट मेकर कंपनी मोटोरोला ने ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर का एनाउंसमेंट किया है. कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ 1 साल की पार्टनरशिप पूरी होने के मौके पर इस स्कीम की शुरुआत की है. हालांकि यह ऑफर सिर्फ Moto E, Moto G, Moto X, Nexus 6 और Moto 360 पर ही मिल पायेगा. इसके साथ ही कंपनी ने इसे 9 से 15 फरवरी तक के लिये लागू किया है.
Moto E हुआ 1,000 रुपये सस्ता
मोटोरोला कंपनी ने Moto G (2nd Gen) की खरीद पर 4,000 रुपये और Moto X (2nd Gen) हैंडसेट पर यूजर्स को 6,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इसके अलावा Moto 360 और  Nexus 6 खरीदने पर आपको 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. फिलहाल कंपनी की यह स्कीम मोटोरोला कस्टमर्स के लिये काफी उपयोगी फायदेमंद साबित हो सकती है. वहीं दूसरी ओर कंपनी ने अपने सबसे सस्ते एंड्रायड स्मार्टफोन Moto E में 1,000 रुपये तक की कटौती कर दी है. इसके तहत अब यह 5,999 रुपये में मिलेगा.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari