मोटोरोला ने अपनी स्‍मार्टफोन रेंज के सबसे सफल डिवाइसों में से एक स्‍मार्टफोन मोटो ई के 2nd जेनरेशन एडीशन को लांच कर दिया है. कंपनी ने इस डिवाइस को 6999 रुपये में अवेलेबल कराना शुरु किया है.


मोटो ई 2nd जेनरेशन लांचमोटोरोला ने अपने सफल स्मार्टफोनों में से एक मोटो ई के सेकेंड वेरिएंट को इंडिया में लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन वेडनेसडे रात से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर अवेलेबल होगा. कंपनी ने मोटो ई LTE वर्जन को इंडिया में लांच नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस को भी जल्द ही लांच करने को कहा है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप से लैस है डिवाइसमोटोरोला मोटो ई के दोनों वेरिएंट एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट लॉलीपॉप 5.0 से लैस है. डिजाइन के लिहाज से यह दोनों फोन एक जैसे दिखाई पड़ते हैं. दोनों डिवाइस सिंगल सिम सपोर्ट करते हैं. मोटो ई 3G वेरिएंट क्वाड-कोर 1.2GHz से लैस है. इस वेरिएंट में Adreno 302 का जीपीयू लगा हुआ. वहीं मोटो ई LTE 64-बिट क्वाड-कोर 1.2GHz प्रोसेसर से लैस है. इस वेरिएंट में Adreno 306 और एक जीबी रैम यूज की गई है.


कैमरा भी काफी खास

मोटोरोला मोटो ई की सेकेंड जेनरेशन डिवाइस में 4.5 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन है जो 540x960p का रेजुलेशन देती है. इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए फ्रंट कैमरा दिया है. इसके साथ ही आपकी डिवाइस की स्क्रीन को टूटने से बचाने के लिए कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास 3 एवं एंटी-स्मग कोटिंग की गई है. डिवाइस में दी गई 8GB इंटरनल मेमोरी को आप एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. डाटा शेयरिंग के लिए Wi-Fi, Bluetooth 4.0LE, GPS/ A-GPS, GLONASS, FM radio, and Micro-USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं. 2390mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन एक अच्छा टॉकटाइम दे सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra