मोटोरोला ने अपने मोटो ब्रांड के तहत नया Moto G Turbo स्‍मार्टफोन पेश किया है। यह मिड-रेंज हैंडसेट है जिसकी कीमत 14499 रुपये रखी गई है। तो आइए जानते हैं Moto G Turbo Edition में क्‍या है खास....

(1) डिजाइन एंड बिल्ड :-
मोटोरोला ने इस साल ही Moto G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। ऐसे में यह नया Moto G Turbo Edition डिजाइन के लिहाज से पहले वाले हैंडसेट जैसा ही है। लेकिन जब आप इसे हाथ में उठाते हैं तो यह एक अलग एक्सपीरियंस देता है, यह कहीं से भी चीप नहीं लगता। फ्रंट साइड इसमें गोरिल्ला डिस्प्ले लगा हुआ है वहीं ईयरपीस टॉप पर जबकि लाउडस्पीकर नीचे दिया गया है। हैंडसेट के ऊपरी किनारे पर हेडफोन जैक वहीं निचले एज पर माइक्रोएसबी और चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है। Moto G Turbo Edition में लेफ्ट एज खाली रखा है जबकि राइट एज में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। फोन के पीछे की तरफ रियर कैमरा भी लगा है।

(2) फीचर्स :-
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले दी गई है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद भी दी गई है। जो कि इसकी सुरक्षा के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें एफ/2.2 एपरचर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर भी दिया गया है। मल्टी-टास्किंग को आसान बनाने के लिए इसमें 2 जीबी की रैम दी गई। इसमें एड्रेनो 405 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 2470 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (2.4 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ 4.0 एलई, 3जी, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी को कनेक्ट करेगा।
(3) ओएस, कैमरा और बैटरी :-
Moto G Turbo Edition में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है जोकि काफी बेहतरीन है। फोन को यूज करने के दौरान किसी प्रकार का लैग नजर नहीं आएगा। यह काफी स्मूथ वर्क करता है। इस हैंडसेट में 13एमपी का रियर और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ डुअल टोन और डुअल एलईडी फ्लैश लगाया है। हालांकि इमेज की बात करें तो अभी तक इसमें एवरेज इमेज क्वॉलिटी नजर आती है लेकिन इसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल रिव्यू में पता चलेगी। बैटरी पॉवर की बात करें तो मोटोरोला के इस हैंडसेट में 2470mAh की बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह पूरे दिन का बैकअप दे सकेगी।
Courtesy : Tech 2

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari