मोटोरोला बहुत जल्‍द अपना नया स्‍मार्टफोन Moto X Play भारत में लॉन्‍च करने वाला है। मोटोरोला इंडिया ने दो ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है जिसमें कंपनी ने बैटरी और कैमरा फीचर्स को हाइलाइट करने की कोशिश की है।

बस थोड़ा सा इंतजार
मोटोरोला यूजर्स Moto X Play का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब वेट करने का समय लगभग खत्म हो गया। कंपनी ने ट्वीट करके इसके आने की हिंट दे दी है।

Tired of those hazy memories? Get hitched with a perfect partner with a 21MP rear camera. #XOMotoX pic.twitter.com/EacxxybKL2

— Motorola India (@MotorolaIndia) September 7, 2015

No more getting dumped by your phone. Your perfect partner is coming with 30 hours of battery backup. #XOMotoX pic.twitter.com/2dJp0C3viI

— Motorola India (@MotorolaIndia) September 6, 2015

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
ऐसे में मोटो X प्ले स्मार्टफोन के फीचर्स पर नजर डाले तो की तो इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। इसमें 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ है। यह  4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। जिससे इसकी पिक्चर क्वालिटी जबर्दस्त है। इस स्मार्टफ़ोन का विडियो कैप्चर मोड पिछले स्मार्टफ़ोन से काफी हटकर है। इतना ही नहीं इसमें क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें स्टोरेज क्षमता करीब 16GB से 32GB स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढाया जा सकता है। इसमें स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari