जेएनयू व दून विवि के बीच एकेडमिक सहयोग पर एमओयू साइन

-साइंस, कला, मैनेजमेंट के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

-एमओयू से दून युनिवर्सिटी को फायदा मिलने की उम्मीद

>DEHRADUN: जेएनयू व दून यूनिवर्सिटी ने अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। दून विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर वी के जैन और जेएनयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने पिछले दिनों जेएनयू में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों ही विश्वविद्यालयों ने रिसर्च और शिक्षण के क्षेत्र में खासकर विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला एवं मैनेजमेंट विषयों के क्षेत्रों में मिलजुल कर काम करने का फैसला किया है।

अकादमिक सहयोग की रूपरेखा होगी तैयार

बताया गया है कि जल्द ही दोनों यूनिवर्सिटीज इस समझौते के प्रारूप के अनुसार अकादमिक सहयोग की विस्तृत रूपरेखा तैयार करेंगे। इसके अलावा दोनों विश्वविद्यालय रिसर्च, सेमिनार, फैकल्टी एवं छात्रों के आदान-प्रदान के लिए कई प्रोग्राम भी शुरू करने के अलावा ज्वॉइंट प्रोग्राम भी शुरू करेंगे। एमओयू के अनुसार दोनों विवि प्रशासनों के मुताबिक इस समझौते के उपरांत दोनों ही विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं खुल गई हैं। जिसका फायदा दून विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सैकड़ों छात्रों को होगा।

Posted By: Inextlive