'गोल्ड' के बाद इन दो फिल्मों में दिखेंगी मौनी, बताया किस वजह से अब तक हैं सिंगल
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस मौनी राॅय अब दो और बाॅलीवुड फिल्मों में दिखने को तैयार हैं। वहीं उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया है कि वो अब तक किस वजह से सिंगल हैं...
Updated DateSun, 03 Feb 2019 01:06 PM (IST) feature@inext.co.inKANPUR: एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेड इन चाइना' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह दो और फिल्मों में काम कर रही हैं। कहा जा सकता है कि प्रोफेशनल उनका वक्त काफी अच्छा चल रहा है। हालांकि, पर्सनल लाइफ में वह अब भी सिंगल है। कुछ ही वक्त पहले उनका मोहित रैना से ब्रेकअप हुआ है।फिलहाल हैं सिंगलएक रीसेंट इंटरव्यू में मौनी ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कहा कि वह सिंगल है और उन्हें एक अच्छे इंसान की तलाश है। अपने सिंगलवुड पर उन्होंने कहा, 'मैं सिंगल इसलिए हूं क्योंकि मेरे आसपास कोई अच्छा इंसान नहीं है।' मौनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में भी काम कर रही है। वहीं मेड इन चाइना में राजकुमार राव संग नजर आने जा रही हैं।
'गोल्ड' एक्ट्रेस मौनी रॉय ने शुरू की अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग, अक्षय के बाद राज कुमार राव संग करेंगी रोमांसतस्वीरें : मौनी राय के इस नए लुक में इसलिए उनकी पैंट का उडा़ मजाक, 'गोल्ड' के बाद इन फिल्मों में आएंगी नजर
Posted By: Vandana Sharma