यूपी वाले अब अगर फ‍िल्‍म 'दृश्‍यम' को देखने का मन बना रहे हैं तो उनके लिए एक खुश्‍ाखबरी है। खुशखबरी ये है कि उत्‍तर-प्रदेश सरकार ने एक्‍टर अजय देवगन और एक्‍ट्रेस तब्‍बू समेत कुछ साउथ के स्‍टार्स संग मिलकर मिलाई गई फ‍िल्‍म 'दृश्‍यम' को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि अब आप भी अगर यूपी में ही फ‍िल्‍म का आनंद लेने जा रहे हैं तो अब आपका आनंद दोगुना हो सकता है।

जानकारी है कुछ ऐसी
जानकारी के अनुसार उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में फिल्म के टैक्स फ्री करने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार की ओर से और भी कुछ फिल्मों को भी टैक्स फ्री कर दिया गया था। जानिसार, मसान, पीके और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्में इसमें प्रमुख रहीं।      
सरकार ने ऐसे लिया फैसला  
दरअसल 31 जुलाई को फिल्म के कलाकारों ने उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। अभी हफ्ते भर पहले ही राज्य सरकार की ओर से  जानिसार और मसान को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा फिल्म पीके और बजरंगी भाईजान जैसी बड़ी फिल्मों को भी टैक्स फ्री किया गया था।
ऐसी है ये फिल्म नीति  
वैसे राज्य की ऐसी अहम फिल्म नीतियों पर गौर करें तो जिन फिल्मों के अधिकांश हिस्सों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हुई या फिल्म में प्रदेश के अधिक कलाकार हुए। उसे सरकार की ओर से टैक्स फ्री कराने जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। सरकार ऐसी फिल्मों को काफी सुविधाएं भी मुहैया कराती है। इस तरह से फिल्म को टैक्स फ्री कर देना भी इसी सुविधा का एक हिस्सा है। इस तरह से ज्यादा से ज्याद लोगों फिल्म देखने का मौका मिल जाता है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma