बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस का इंतजार अब बस 17 जुलाई को खत्‍म होने वाला है। जी हां सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ अब इसी शुक्रवार यानी कि ईद पर सिनेमा घरों में होगी। इस फिल्‍म में हिंदू लड़के और मुस्लिम लकड़ी की कहानी पर को दिखाया गया है। फिल्‍ममेकर कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शूटिंग के दौरान ही काफी सूर्खियां बटोरी हैं। ऐसे में अब देखना है कि बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे दर्शक इसका क्‍या ग्राफ तय करते हैं।


सलमान एक्‍शन रोल में नहींकबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के अलावा अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेत्री हर्षाली मल्‍होत्रा है। निर्देशक कबीर खान का कहना है कि इस फिल्‍म में सलमान एक्‍शन रोल में नहीं नजर आएंगे। इस फिल्‍म में वे एक नए रोल मे दिखेंगे। इसमें वह भावनाओं को छूने वाले किरदार मे हैं। वहीं इस फिल्‍म में अभिनेत्री करीना कपूर खान भी नजर आएंगी। हालांकि करीना कपूर खान इस इस फिल्‍म में सिर्फ 15-20 मिनट के लिए नजर आएंगी। ऐसे में साफ है करीना का रोल भले ही इसमें कम हो लेकर उनकी भूमिका काफी दमदार है। सबसे खास बात तो यह है कि करीना फिल्म की शुरूआत और फिर सीधे क्लाइमेक्स में ही नजर आएंगी। इसके अलावा इसमें नन्‍हीं अभिनेत्री हर्षाली मल्‍होत्रा भी नजर आएंगे। View on YouTube


लवजिहाद से दूर है कहानी

सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ की कहानी हिंदू लड़के और मुस्लिम लकड़ी की कहानी पर आधारित है। हालांकि यह लवजिहाद पर आधारित नहीं है। फिल्‍म में सलमान को एक बार बॉर्डर के पास से एक छोटी लड़की मिल जाती है। वह अकेली बच्‍ची काफी परेशान होती है, ऐसे में सलमान खान का दिल पसीज आता है। सलमान उसको वहां से लेकर अपने घर आ जाते हैं। इतना नहीं इस दौरान सलमान उस बच्ची को उसके परिवार से वापस मिलाने का प्रण लेते हैं। ऐसे में सलमान जब अपने लक्ष्‍य की ओर बढ़ते हैं तो उन्‍हें काफी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रियल लाइफ में बच्‍चों को पसंद करने वाले सलमान का इस बच्‍ची से भी गहरा लगाव हो जाता है। वह उसे अपने जीवन में उस पाकिस्‍तानी बच्‍ची को काफी महत्‍व देने लगते हैं।पाकिस्तान में भी दिखाई जाएगी

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को लेकर सबसे खास बात तो यह है कि यह भारत-पाकिस्तान पर केंद्रित ऐसी पहली फिल्म बन गई है। इसके अलावा इसकी एक और खास जो है वह कि यह फिल्‍म ईद के मौके पर पाकिस्तान में भी दिखाई जाएगी। इसके लिए निर्देशक कबीर खान पाकिस्तान के सेंट्रल सेंसर बोर्ड से अनुमति ले ली है। इस संबंध में फिल्म सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष मोबाशीर हसन ने का कहना है कि सीबीएफसी ने इस फिल्‍म को वहां दिखाने से पहले कुछ दृश्‍य हटाने को कहा। ऐसे में इन दृश्‍यों को हटाने के आदेश के बाद इसकी वहां पर रिलीज की परमीशन मिल गई है। इस फिल्‍म को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्‍िक पाकिस्‍तान में भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है।बस यहां से शुरू होती है कहानीफिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शुरूआत पाकिस्तानी मां स्टेशन पर रोते हुए बॉर्डर पार जाने की जिद कर रही है। उसकी आंखों से आसुओं की झड़ी बह रही है। वह लोगों से कहती है कि सफर के दौरान उसकी बेटी इंडिया में छूट गई है। ऐसे में वह अपनी बच्‍ची के पास जाना चाहती है। उसकी बाते सुनकर स्‍टेशन मास्‍टर उसे चुप रहने और बच्‍ची मिलने का दिलासा दिलाता है। बस यहीं से शुरू होती है आगे की कहानी...सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ कश्‍मीर में शूटिंग के लेकर रिलीज को लेकर काफी चर्चा मे रही। इस फिल्‍म की रिलीज को लेकर अभी हाल ही में इलाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जो बाद में कोर्ट ने खारिज कर दी थी। इसके अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ को भी कुछ लोगों ने इश्‍यू बनाया था।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra