फारुख जफर को लेकर चर्चा में रही बॉलीवुड फ‍िल्‍म 'बेयरफुट टू गोवा' 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फ‍िल्‍म 'पीपली लाइव' से लाइम लाइट में आईं फारुख जफर को लेकर दर्शक इस फ‍िल्‍म को इंज्‍वाय कर सकते हैं. फारुख के अलावा जो अन्‍य कलाकार फ‍िल्‍म में नजर आएंगे वह हैं प्रखर सारा नैहर अजय शौरी शरद कुलदीप दुबे पूर्वा पराग और सोनू चौरसिया.

फारुख को एक बार देखेंगे नए अंदाज में
फारुख को इससे पहले दर्शकों ने आमिर खान और किरण राव निर्देशित फिल्म 'पीपली लाइव' में देखा था. फिल्म में इनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था. वहीं अब इनकी अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'बेयरफुट टू गोवा' का निर्देशन किया है डायरेक्टर प्रवीण मोर्चाले और सत्यजीत चौरसिया ने मिलकर. अब दर्शकों को इंतजार है कि प्रवीण और सत्यजीत के निर्देशन में फारुख इस बार क्या नया करेंगी.   
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी  
फिल्म का ट्रेलर देखकर कहानी के बारे में पता चलता है कि ये आधारित है दो बच्चों पर. ये दो बच्चे वो हैं जो अपनी दादी से मिलने के लिए अपना घर तक छोड़ देते हैं. वह किसी को बिना बताए दादी को खोजने निकल पड़ते हैं. ऐसे में ज्यों-ज्यों ये बच्चे आगे बढ़ते हैं, फिल्म की कहानी भी कई मोड़ों के साथ आगे बढ़ती रहती है. अब इन बच्चों के सफर में इनके साथ क्या-क्या हुआ यह तो 10 अप्रैल को ही मालूम पड़ेगा.

छह महीने के ऑडीशन के बाद मिले बच्चे
फिल्म के निर्देशक प्रवीण मोर्चाले कहते हैं कि उन्हें अपनी इस फिल्म में बच्चों के लिए दो नए चेहरों की तलाश थी. वे इसके लिए ऐसे बच्चे चाहते थे जिनके चेहरों पर बोलती हुई मासूमियत हो. इसके लिए उन्होंने जगह-जगह ऑडीशंस कराए. लंबे समय तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. छह महीने बाद जब इनकी टीम अहमदाबाद ऑडीशन के लिए पहुंची, तक कहीं जाकर इनकी खोज खत्म हुई और यहीं मिले इन्हें अपनी फिल्म के लिए दो मासूम बच्चों में से एक सारा नैहर.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma