बॉलीवुड फिल्‍म मेकर मधुर भंडारकर का ऑफिस। साल के बदलने पर ऑफिस का एक कर्मचारी पुराने कैलेंडर को हटाता है। कैलेंडर को हटाते वक्‍त वो भंडारकर से पूछता है कि इनका क्‍या करूं। उस कैलेंडर पर किसी मॉडल का खूबसूरत फोटो था। बस यहीं से सूझ गई मधुर भंडारकर को अपनी अगली फिल्‍म की कहानी।

ऐसी है कहानी
कुल मिलाकर कहानी में इन्‍होंने ये दिखाया है कि इन कैलेंडर गर्ल्‍स का आखिर क्‍या होता है और बाद में आखिर ये नजर क्‍यों नहीं आती हैं। दरअसल ये फिल्‍म कैलेंडर गर्ल्स ऐसी पांच लड़कियों की कहानी है जो भारत के अलग-अलग हिस्सों से आई हैं। इन पांचों को देश के प्रतिष्ठित वार्षिक कैलेंडर पर छपने वाली मॉडल्स के रूप में चुन लिया जाता है।
फैशन इंडस्‍ट्री पर आधारित है फिल्‍म
इस कैलेंडर का प्रकाशन बिजनेस टायकून ऋषभ कुकरेजा व फोटोग्राफर टिम्मी सेन दोनों मिलकर करते हैं। कैलेंडर के चमकीले पन्नों पर छपने वाली ये सेक्सी और ग्लैमरस कैलेंडर गर्ल्स की जिंदगी की हकीकत को दर्शाती है यह फिल्म। यह फिल्म फैशन इंडस्ट्री पर आ‌धारित है। फिल्म को मधुर की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक माना जा रहा है।

शूटिंग के दौरान मधुर थे काफी सजग
मधुर अपनी इस फिल्‍म के लिए कितने ज्‍यादा सजग थे इस बात का अंदाजा इस तथ्य से ही लगाया जा सकता है कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मोबाइल फोन तक को पूरी तरह से बैन कर देते थे ताकि कहीं से कोई फिल्म की कोई तस्वीर न ले सके और वो तस्‍वीर बाहर न जा सके।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: