कल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्‍म ‘गुड्डू रंगीला’की कहानी खाप पंचायतों की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्‍म रियल लाइफ में मनोज और बबली की टैजिक लवस्‍टोरी से प्रेरित होकर बनाई गई है। जिनकी हत्‍या सिर्फ समाज में सम्‍मान पाने के नाम पर कर दी जाती है। ऐसे में फिल्म ‘गुड्डू रंगीला’ में खाप पंचायतों के पुराने और बर्बर बर्ताव को एक दर्पण दिखाने का अथक प्रयास दावा किया गया। इसमें उन सारी चीजों का समावेश करने की कोशिश भी की गई जो कि खाप पंचायतों को कुछ सीख दे सकें लेकिन हकीकत में अफसोस ऐसा संभव नही हो सका।


ज्‍यादा मेहनत नहीं पड़ीपटकथा लेखक और निर्देशक सुभाष कपूर की इस फिल्‍म को देखकर लगता है कि उन्‍हें इसके लिए ज्‍यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी है। इसके आइडिया और मामले सब लगभग साधारण है। सबसे ज्‍यादा तो दुख की बात तो यह है कि फिल्‍म में खाप पंचायतों के साधारण नियम और काम के तरीके तक स्‍पष्‍ट नहीं हुए हैं। उनको लेकर ही काफी भ्रम दिखाई दिया। इस फिल्‍म में खाप पंचायत के बुरे नेता का किरदार निभाने वाले बिल्‍लू पहलवान यानी कि रोनित रॉय का रोल सिवाय परिहास के कुछ नहीं दिखा। खाप पंचायत के नेताओं वाली कुछ खास चीजें नजर नही आई। उनमें और दूसरी साधारण फिल्‍मों के खलनायक में ज्‍यादा अंतर नहीं दिखा।Movie Review:Guddu RangeelaU/A; Comedy/DramaDirector: Subhash KapoorCast: Arshad Warsi, Amit Sadh, Aditi Rao Hydari, Ronit Roy


View on YouTube जैसे फिल्‍म NH10 में

इस फिल्‍म को सबजेक्‍ट से काफी अलग दिखाया गया है। इसमें जिस तरह से न्‍यूयली कपल के इमोशन का अत्‍याचार दिखाया गया है इस पर शायद ही आप कुछ महसूस कर सकें। रंगीला (अरशद वारसी) और बबली (श्रीस्‍वरा) की हत्‍या के लिए खाप पंचायत के नेता बिल्‍लू पहलवान को पीछा करते दिखाया गया है। फिल्‍म में अंत तक उनकी हत्‍या को वैसे ही खाप पंचायत की ओर से खीचतें दिखाया गया है जैसे फिल्‍म NH10 में। जिससे इस फिल्‍म की कहानी पूरी तरह से उलझी लगती है।सबसे खास बात तो यह है कि फिल्‍म की कहानी में निरंतरता की कमी है। फिल्‍म में सबसे ज्‍यादा भ्रामक तो फिल्‍म का मुख्‍य बिंदु है बिल्‍लू की साली बेबी (अदिति राव हैदरी)। बेबी बिल्‍लू की ऐयाशियों को लेकर सबसे ज्‍यादा चितिंत होती है। वह जानती है कि बिल्‍लू खाप पंचायत की इज्‍जत के नाम पर दिन दहाड़े प्रेमी युगलों की हत्‍या कर देता है।काश कैरेक्‍टर और ऊपर

वहीं कुछ बिंदुओ के बाद फिल्‍म ट्रैक से अलग होती दिखती है जब ये सामने आता है रंगीला और उसके पार्टनर गुड्डू (अमित साध) के साथ बेबी भी उसके खिलाफ लड़ रही है। फिल्‍म में अभिनेता अरशद वारसी फिल्‍म में एक खुद बेहतर और सभ्‍य दिखाने प्रयास करते दिखे हैं, लेकिन वह एक दूल्‍हे के रूप में भागते हुए निहायत जोकिंग लगे हैं। अमित साध भी काफी फिट बैठे और अभिनय के पैमाने पर खरे उतरे हैं। वहीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अमित साध के बीच अजीब सी केमेस्‍ट्री देखने को मिली है। इसके अलावा रोनित रॉय भी काफी ब्रिलिएंट दिखें, लेकिन काश इनका कैरेक्‍टर फिल्‍म में ऊपर के पायदान पर आ जाता तो यह और भी अच्‍छा होता।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra