यही एक कारण है जिसकी वजह से टॉम क्रूज सबसे चहेते सुपरस्‍टार बने हैं। 53 साल की उम्र में भी बड़ी साइंस फिक्‍शन और एक्‍शन थ्रिलर मूवी करना कोई आसान काम नहीं है। खासतौर पर जब कुछ स्‍टंट वह खुद करते हैं। शायद यही वजह है कि पूरी फिल्‍म में वह काफी आकर्षक और बेहतर नजर आए। या फिर कहें कि उन्‍होंने अपना 100 परसेंट इस फिल्‍म में दिया। टॉम क्रूज की मेहनत और जुझारुपन का ही नतीजा है कि पिछले 20 सालों से ‘Mission Impossible’ सीरीज चली आ रही है और यह हर बार पहले से बेहतर नजर आती है। ‘Mission Impossible Rogue Nation’ अपने पहले वाली सीरीज ‘Ghost Protocol’ की तरह फन मूमेंट नहीं है लेकिन हां यह एक गुड एक्‍शन मूवी है। फिल्‍म का डायरेक्‍शन Christopher McQuarrie ने किया है जोकि पिछली फिल्‍म में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर थे। वैसे Rogue Nation स्‍पाई थ्रिलर फिल्‍म है जो दर्शकों को रोमांचित करती है।

इस बार कहानी थोड़ी अलग
Rogue Nation की शुरुआत एक इललीगल ऑर्गेनाइजेशन के साथ शुरु होती है जिसका नाम द सिंडिकेट होता है। यह ऑर्गेनाइजेशन एथान हंट (टॉम क्रूज) को अपने जाल में फंसाकर जिदंगी और मौत का खेल खिलवाती है। इसके साथ ही एथान के दोस्‍त बेंजी (सिमन पेग) और ब्रैन्‍ड (जेरेमी रेनर) भी इसमें फंस जाते हैं। इसके बाद CIA हेड होंको (एलेक बैल्‍डविन) को शक होता है कि, ये काम हंट ने किया है और वह इंपॉसिबल मिशन फोर्स को हंट को अरेस्‍ट करने का ऑर्डर देता है। इस बीच एक बहुत ही सेक्‍सी डबल एजेंट (रेबेका फर्गुसन) की इंट्री होती है, जोकि एक ट्रिपल एजेंट के तौर पर काम करती नजर आती है। हालांकि वह हंट को सिंडिकेट से बाहर निकालने में मदद करती है।

तेज दौड़ती है यह फिल्‍म

टॉम क्रूज की नई फिल्‍म Rogue Nation का स्‍टैंडर्ड मिशन इंपॉसिबल सीरीज की पहले वाली फिल्‍मों जैसा लगता है लेकिन इस बार कहानी जिस तरह से दिखाई गई वह थोड़ी अलग है। McQuarrie ने फिल्‍म के एक-एक कैरेक्‍टर को काफी बारीकी से रचा है यानी कि वे दर्शकों को किसी तरह का ऊबाउपन नहीं देना चाहते थे। जिसके चलते हमारा हीरो काफी खतरे में नजर आता रहता है। यह फिल्‍म काफी तेजी के साथ आगे बढ़ती है। एक फॉरेन जगह से दूसरी जगह जाने के लिए स्‍टोरी को जरा भी समय नहीं लगता।



एक्‍शन से भरपूर

एक्‍शन की बात की जाए तो, सभी सीन काफी जबरदस्‍त हैं। सबसे ज्‍यादा मजा तब आता है जब स्‍टाईलिश मैक्‍िसकन स्‍टैंडऑफ वियाना ऑर्केस्‍ट्रा में परफार्मेंस के दौरान ट्रपेंट बजाते-बजाते उसे स्‍नाइपर राइफल में तब्‍दील कर देते हैं। वहीं रूफटॉप हाईहील बन जाती है। इसके अलावा टॉम क्रूज का सड़कों पर सुपरफॉस्‍ट मोटरसाइकिल चलाने वाला सीन आपको एक ही जगह चिपका देगा। वैसे यह भी जेम्‍स बांड की जासूसी वाली मूवी से मिलती-जुलती है। आखिर में यही कहा जाएगा कि टॉम क्रूज की यह बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है, जिसे देखने जरूर जाना चाहिए।

Hindi News from Hollywood News Desk
Courtesy : Mid Day

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari