Creature 3D अपने आप में एक नया एक्‍सपेरिमेंट है. ये एक साइंस थ्रिलर है जो कभी कभी सुपरनैचुरल लगता है पर फाइनली ये कुछ सवालों के साथ ये मूवी खत्‍म होती है.


आहना (बिपाशा बसु) समर हिल्स पर अपना ग्लेंडेल फॉरेस्ट लॉज के नाम से एक बेहद खूबसूरत होटल बनाती है. आर्टिटैक्चरली ब्यूटीफुल इस होटल की खासियत है कि ये जंगल के बीच में है. इसी स्पेशियल्टी के चलते रोमांस और ख्वाबों की दुनिया में रहने वाला एक फेमस राइटर कुणाल (इमरान अब्बास) वहां इनिशियल गेस्ट बन कर आता है और आहना के दिल का भी मेहमान बन जाता है. Proudcer: Bhushan KumarDirector:  Vikram BhattCast: Bipasha Basu, Imran Abbas Naqvi, Mukul Dev, Bikramjeet Kanwarpal, Deepraj RanaRating: 3/5 star
अचानक हिल स्टेशन पर बने इस होटल में लोगों की मौतें होने लगती हैं.  इतना ही नहीं समर हिल पर अचानक अटैक होने के इंसीडेंट्स स्टार्ट हो जाते हैं. अपने होटल के गेस्ट की सडन और ट्रेजिक डैथ से अहाना घबरा जाती है. तब ज़ूलॉजी के एक प्रोफेसर सदाना (मुकुल देव) समर हिल आते हैं, अहाना उनसे गाइडेंस मांगती है ताकि कुछ हेल्प मिल सके लेकिन वो आहना को एडवाइस देते हैं कि उसे होटल बंद करके वहां से चले जाना चाहिए. अब डिसीजन अहाना को लेना है कि इस अनजान खतरे से जूझना है या चले जाना है.  आहना कुणाल से कहती है कि उसे इससे लड़कर इसे हराना है क्या वो उसके साथ है. वह जानती है कि जिस डेंजरस क्रीचर से उसका मुकाबला है वह बेहद ताकतवर व खूंखार है लेकिन वह भाग नहीं सकती क्योंकि उसके ड्रीम्स उसे भागने नहीं देंगे और उसकी कांशस भी, वो लड़ने की कोशिश करने का डिसीजन करती है. फाइनली एक बड़ी कीमत के बाद वो जीत जाती है, लेकिन क्या वो सालों तक इससे उबर पायेगी.  भट्ट कैंप की तमाम फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बेहद खूबसूरत लोकेशंस पर पिक्चराइज की गयी है. थोड़ी सी इरॉटिक और थोड़ी स्केयरी होने के बावजूद आप इसे पूरा देखना चाहेंगे. बेशक साइंस फिक्शन के नाम पर परोसी गयी इस फिल्म में वो परफेक्शन नहीं है जैसी इस जॉनर की फिल्मों की डिमांड होती है, पर फिर भी एक नए एक्सपेरिमेंट के तौर पर इसे वेलकम किया जाना चाहिए क्योंकि इससे एक रास्ता जरूर तैयार हो सकता है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Molly Seth