आज र‍िलीज हुई फि‍ल्‍म उंगली में की कहानी काफी इंट्रेस्‍टिंग है. इसमें युवाओं का एक ग्रुप भ्रष्‍ट्राचार के खि‍लाफ जंग लड़ता है. एक ऐसा गैंग जो करप्ट सिस्टम को सबक सिखाने के लिए अपना एक अलग रास्ता चुनता है जो लोग न‍ियम तोड़ते हैं उनके खि‍लाफ उंगली ग्रुप के लोग उंगली की बदौलत कार्यवाई कराने की मांग करते हैं.

करप्शन के खिलाफ एक्शन
उंगली की कहानी के अनुसार माया (कंगना रनोट), अभय ( रणदीप हुड्डा), तीस्था (नेहा धूपिया) और कलीम (अंगद बेदी) की एक गैंग है 'उंगली', जो करप्ट लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार की गई है. इस दौरान 'उंगली' गैंग करप्ट लोगों को बहुत ही दिलचस्प सजाएं देता है. जैसे भ्रष्ट पुलिसवाले को नोट खिलाना. वे अपनी इनके वीडियोज बनाकर टीवी चैनल्स पर भी भेजते हैं, जिन्हें देखकर पुलिस-प्रशासन परेशान हो जाता है. इस केस पर काम करने के लिए पुलिस ऑफिसर काले को तैयार किया जाता है, जिसकी भूमिका निभाई है संजय दत्त ने, लेकिन संजय और इमरान हाशमी भी पूरे सिस्टम को 'उंगली' दिखा देते हैं..
'Ungli'
U/A; Action/Drama
Directors: Renzil D'Silva
Cast: Emraan Hashmi, Kangna Ranaut, Randeep Hooda, Sanjay Dutt, Neha Dhupia, Angad Bedi and Neil Bhoopalam


अच्छे सबजेक्ट पर आधारित मूवी
फिल्म 'उंगली' का विषय अच्छा है, मुद्दे आज के समय के हैं. इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आज हर इंसान भ्रष्ट सिस्टम से परेशान है. ऐसे में इसमें भ्रष्ट अफसरों को सजा देने का तरीका बिल्कुल डिफरेंट है, फिल्म में आपको बहुत ऐसी चीज़ें हैं जो कई जगह दर्शकों को बाधें रखने का काम करती हैं तो कई जगह पर नाकामयाब साबित होती हैं, ऐसे में अच्छी स्टोरी प्वाइंट के बाद भी फिल्म की कहानी कुछ खास असर दर्शकों पर नहीं छोड़ पाई. फिल्म में कुछ अनसुलझे प्वाइंट जैसे ड्राइवर का शार्ट ड्राइव के लिए मना करना, भ्रष्टाचारी राजनीतिकारों का हमारे धन का मिसयूज करना जैसे कई सीन्स ऐसे है जो दर्शकों को हंसाते हैं.
डायलॉग हैं मजेदार
फिल्म के प्रोमो में इमरान हाशमी को हीरो बनाकर पेश किया गया है, लेकिन असली हीरो रणदीप हुड्डा हैं, जो गैंग के सरगना हैं. खैर दोनो की परफारमेंस डीसेंट हैं. रेंसिल डिसिल्वा का निर्देशन कई जगह लचर नजर आता है लेकिन मूवी के डायलॉग काफी इंप्रेसिव हैं. इसमें निखिल के बोले जाने वाले डायलॉग कहानी में जान डालते हैं, जैसे आप काले वो दिलवाले, तुम्हारा हार्डवेयर साफटवेयर बन जाएगा, शेर घुटने टेक दे ये बिल्ली से देखा नहीं जाएगा आदि. इसके साथ ही मूवी में एक सबसे सुपर डायलॉग आंसू में व्हिस्की डेल्यूट हो जाता है. डियर रिजवी बैड डायलॉग से फिल्म भी डेल्ूयट हो जाती है.
Cut see mid-day

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh