अगर अब तक आपने तिग्‍मांशू धूलिया की कुछ फिल्‍में देख रखी हैं तो आप जानते हैं कि साहब बीबी और गैंग्‍स्‍टर रिटर्नन्‍स छोड़ने से बड़ी गलती कोई नहीं होगी.


अगर अब तक आपने तिग्मांशू धूलिया की कुछ फिल्में देख रखी हैं तो आप जानते हैं कि साहब बीबी और गैंग्स्टर रिटर्नन्स छोड़ने से बड़ी गलती कोई नहीं होगी.


फिल्म एग्जैक्टली उसी प्वाइंट से स्टार्ट लेती हैं जहां इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था. घायल साहब राजा आदित्य प्रताप सिंह (जिम्मी शेरगिल) बच तो गए हैं लेकिन अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते और ये मजबूरी ही उन्हें और क्रुअल और ब्रूटल ना देती है. पैसे और पॉवर का नशा तो पहले ही था अब जिद्द ने उसमें और ज्यादा गाढ़ा रंग घोल दिया है. अपनी वाइफ माधवी (माही गिल) को उन्होंने अपनी पावर से इलेक्शन जितवा कर सत्ता की डोर अपने हाथ में रखली है. ताकत हो कर भी ना होने की बेबसी और पति की जिंदगी में दूसरी औरत रंजना (सोहा अली खान) के आने का डर माधवी को क्रॉनिक एल्कोहलिक बना देता है. दूसरी साइड में रंजना के फादर राजा जी (राज बब्बर) हैं जो अपनी बेटी को साहब के प्रेशर में उन्हें सौंपने के लिए मजबूर हैं पर हकीकत में ऐसा करना नहीं चाहते क्योंकि बेटी एक्स राजा और गैग्स्टर प्रिंस इंद्रजीत सिंह (इरफान खान) से प्यार करती है जिसकी सत्ता उसके पूवर्जों से साहेब के पूवर्जों ने छीन ली थी. लिहाजा राजा जी, इंद्रजीत को हथियार की तरह यूज करने का प्लान बनाते हैं. कहानी एकदम कसी हुई है और अपने हर उतार चढ़ाव के साथ आपको बहाती ले जाएगी. तिग्मांशू की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन नॉन क्वेश्चनेबल है. जिम्मी अपने रोल में इस कदर डूब गए हैं कि उनकी स्क्रीन प्रैजेंस वाकई रॉयल लगती है. माही गिल का रोल पिछली फिल्म का एक्सटेंशन है वहीं सोहा ने अपने करेक्टर के साथ जस्टीफिकेशन किया है पर उनके करने के लिए कुछ खास है ही नहीं. इर फान एक ऐसे आर्टिस्ट हैं जिसे पानी कहा जा सकता है जिसे किसी भी रोल में ढाल दो वो उसी के जैसे लगने लगते हैं. फिल्म के डायलॉग्स उसकी ताकत हैं तो म्यूजिक कमजोरी क्योंकि कहीं भी वो कहानी को कांप्लीमेंट नही करता.  कुल मिला कर इस वीक साहेब बीबी और गैंग्स्टर की शानदार ओपनिंग तय है क्योंकि उसके साथ रिलीज हुई फिल्मों में वो टच और पकड़ नहीं है जो फिल्म की सक्सेज के रास्ते में आ सके. फिल्म का हिट होना तो तय है ही उम्मीद है कि यह फिल्म आसानी से 100 करोड़ मूवी क्लब में शामिल हो सकती है. Cast: Irrfan Khan, Jimmy Sheirgill, Soha Ali Khan, Mahie Gill, Raj Babbar, Rajeev Gupta

Director: Tigmanshu Dhulia

Posted By: Kushal Mishra