बेशक इस फिल्म से अमिताभ बच्चन हॉलिवुड फिल्मे में डेब्यु कर रहे हैं लेकिन इस वजह से फिल्म में कुछ भी ऐसा एड नहीं हुआ है कि हम इसे दो ज्यादा स्टा‍र दे सकें.


बैज लुअरमैन का नाम अगर दी ग्रेट गैट्सबी के साथ नहीं जुड़ा होता तो आप इसे आराम से सुभाष घई की किसी बॉलिवुड फिल्मै का इंग्लिश ट्रांसलेशन समझ सकते हैं. बस इतना जरूर है कि फिल्म में लियोनॉर्दो डी कैप्रियो मेरी महबूबा गाते हुए नहीं दिखाई देंगे. बाकी फिल्म कतई साधारण हैं और केवल अपने डायरेक्टर के स्टाइलिश एक्सीलेंस के चलते किसी हद देखने के काबिल बनी है वरना ओरिजनल नॉवेल से ज्यादा उबाऊ महसूस होती. 


फिल्म की कहानी एक टिपिकल बॉलिवुड रोमांटिक मेलो ड्रामा है. अमिताभ ने शायद इसी लिए फिल्म को अपना हॉलिवुड डेब्यु मानने से इंकार कर दिया है क्योंकि सचमुच उनसे इससे कहीं बेहतर फिल्म से डेब्यु करने की उम्मीद फैंस करते हैं. बचकानी लगने की हद तक फिल्म को प्रेजेंट किया गया है सबसे वर्स्ट तो ये है कि करेक्टर्स को वॉयस ओवर करके आइडेंटीफाई कराया गया है लगता है व्यूअर्स को इतना स्टूपिड समझा जा रहा है कि वो बिना वॉयस ओवर के करेक्टर को पहचान ही नहीं सकेंगे. 

फिल्म में म्यूजिक अपनी अलग ही दुनिया बना रहा है कहीं भी उसका कनेक्शन फिल्म से समझ नहीं आता. जबकि फिल्म की कहानी टवेंटीज के अमेरिका पर बेस्ड होने की वजह से म्यूजिक स्टाइल उसी एरा के पाप्युलर म्यूजिक से सलेक्ट किया गया है.

Director: Baz LuhrmannCast: Leonardo DiCaprio, Tobey Maguire, Carey Mulligan

Posted By: Kushal Mishra