अगर आपको लगता है कि यंग और फन लविंग शख्‍स सिर्फ रैश ड्राइविंग कर सकते हैं या पब और डिस्‍को में टल्‍ली हो कर डांस कर सकते हैं तो आप गलत हैं कि वो सिरीयस या मेच्‍योर एटिट्यूड शो नहीं कर सकते यही यंगिस्‍तान का मैसेज है.


Probucer: Vashu BhagnaniDirector: Syed Ahmad AfzalCast: Jackky Bhagnani, Neha Sharma,Farooq Sheikh, Boman Irani, Kayoze Irani, Meeta VasishtRating: 3/5 star


अगर आपको लगता है कि यंग और फन लविंग शख्स सिर्फ रैश ड्राइविंग कर सकते हैं या पब और डिस्को में टल्ली हो कर डांस कर सकते हैं तो आप गलत हैं कि वो सिरीयस या मेच्योर एटिट्यूड शो नहीं कर सकते यही यंगिस्तान का मैसेज है.  अभिमन्यु कौल (जैकी भगनानी) एक यंग गेम डेवलपर है जो जपान में अपनी गर्लफ्रेंड अनविता चौहान (नेहा शर्मा) के साथ रहता है. उनकी लाइफ एनर्जी, लव और फन से भरपूर है. वो पार्टी करते हैं, डिस्को जाते हैं और जम कर पीते और जीते हैं. अभिमन्यु की लाइफ में टेस्टिंग प्वाइंट आता है जब उसके फादर (बोमेन ईरानी) जो इंडिया के प्राइममिनिस्टर हैं की डेथ होती है और वो अपनी मौत से पहले उससे वादा लेते हैं कि अभिमन्यु उनकी लेगसी संभालेगा.

अभिमन्यु को पॉलिटिक्स को देखने का नजरिया और उसे फेस करने का तरीका बिलकुल अलग है और ये सब उसे उसके लाइफ स्टाइल और लव लाइफ दोनों से उल्टे डायरेक्शन में खीच रहा है. वो दोनों के बीच बैलेंस करने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. मंझे हुए पॉलिटीशियन और मीडिया उसे इम्मेच्योर और नासमझ प्राइममिनिस्टर साबित करने में लगे हुए हैं. लेकिन जब फिल्म खत्म होती है तो अभिमन्यु को एक विजेता प्रूव करती है जो हालात को हैंडल करना सीख गया है.

बिना शक फिल्म बेहद फ्रेश और यंग है. डायरेक्टर को अपने कांसेप्ट पर बिलीव है और वो पूरी कहानी को बांधने में कामयाब भी हुआ है. इसके बावजूद कि जैकी भगनानी ने यंग अभिमन्यु की उलझनों और प्राब्लम्स को पूरी ईमानदारी से रिफलेक्ट करने की कोशिश की है लेकिन उनके अंदर की इंमेच्योरिटी फिल्म को कमजोर बना रही है. सीरियस सींस में भी जैकी का बचपना उसे हल्का कर देता है. अगर फिल्म में कोई थोड़ा सा गंभीर एक्टर होता तो वो और भी इंप्रेसिव बन जाती. बहरहाल इससे जैकी की कोशिशें नजरअंदाज नहीं की जा सकती और उनकी ऑनेस्ट कोशिश के लिए फिल्म को एक बार देखा जा सकता है. इंट्रस्टिंग बात ये है कि इस वीक रिलीज हो रही दो फिल्मों 'ओ तेरी' और 'यंगिस्तान' ने बॉलिवुड के दो सुपर खन्स को आमने सामने खड़ा कर दिया है. 'यंगिस्तान' में शाहरुख का सरप्राइज स्पेशल अपीयरेंस है और देखना इंट्रस्टिंग होगा कि बाजी कौन मारता है सलमान की 'ओ तेरी' या शाहरुख की 'यंगिस्तान'.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra