भोपाल/सागर पीटीआई मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार एक सरकारी स्कूल की 29 छात्राएं की होमवर्क न करने पर कथित तौर पर लकड़ी के स्‍केल और डस्टर द्वारा पिटाई के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सोमवार को हुई घटना
सोमवार को हुई इस घटना में कस्तूरबा गांधी शासकीय मध्य विद्यालय भानगढ़ की 29 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके शिक्षक ने उन्‍हें अपने होमवर्क को पूरा नहीं करने के लिए पैमाने और डस्टर से पीटा, एक अधिकारी ने कहा। बुधवार को ट्वीट करते हुए, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने लिखा, 'एक मामला जिसमें कस्तूरबा गांधी शासकीय मध्य विद्यालय भानगढ़, बीना (सागर जिले) की 29 छात्राओं की पिटाई मेरे संज्ञान में आई, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।' उन्होंने आगे बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को हुई शिकायत
भानगढ़ पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने कहा कि हॉस्टल वार्डन सीमा कौशल और प्रभावित छात्राओं की ओर से मंगलवार को शिकायत दी गई कि उनके शिक्षक द्वारा लड़कियों की पिटाई की गई। उन्‍होंने आगे बताया कि घायल छात्राओं, जिन्होंने हाथ व पैर में सूजन महसूस की उनका इलाज सिविल अस्पताल, बीना में कराया गया। छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं और उन्होंने कहा कि जांच चल रही है इसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

अब विभागीय जांच के आदेश
इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) महेंद्र तिवारी ने कहा कि विभागीय जांच के बाद सहायक निदेशक शिक्षा विभाग को इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा गया है। पूछताछ के दौरान पाया गया कि हॉस्टल वार्डन सीमा कौशल और शिक्षिका ममता पटेल के बीच शत्रुता थी, तिवारी ने कहा। जांच रिपोर्ट के आधार पर, दोनों पटेल व कौशल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने वाला पत्र वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है।

Posted By: Chandramohan Mishra