मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महिदपुर में हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले एक बदमाश के साथ पुलिस ने खुद ही खुलेआम इंसाफ कर डाला। पुलिस ने उसका सर मुंडवाकर जूतों की माला पहनाई और फिर मुंह पर कालिख पोतकर उसे जीप पर बांधकर शहर में उसका जूलूस निकाला। पुलिस का यह इंसाफ देखकर तमाम लोग पुलिस की तारीफ करते नजर आए।


खाकी का खौफ बनाए रखने को जीप पर बांधकर निकाला जुलूसआमतौर पर पुलिस के काम करने के अवैधानिक तरीकों को लेकर देश के हर कोने से तमाम आवाजे सुनाई पड़ती रहती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस के इस अनोखे इंसाफ को देखकर कई लोग उसकी तारीफ हर करते दिखे। मामला उज्जैन के महिदपुर का है जहां एक बवाल के बाद जांच करने गए पुलिस टीआई एससी शर्मा और को एक बदमाश ने हमला कर घायल कर दिया था। इसके बाद हरकत में आई एमपी पुलिस ने खुद ही उस हिस्ट्रीशीटर बदमाश का इंसाफ करने की ठानी। कादर नाम के इस बदमाश को प्लान बनाकर गिरफ्तार किया गया। उसके बाद उसका सिर मुंड़वाकर उसे जीप के बोनट पर बांधकर मुंह पर कालिख पोतकर पूरे शहर में उसका जुलूस निकाला गया। इस दौरान बोनट पर खड़े दो सिपाही उसे जूते मारते रहे।
बदमाश पर 44 गंभीर मामले हैं दर्ज


यहों के टीआई शर्मा ने बताया कि कादर पर रतलाम, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर आदि शहरों में मारपीट चेन स्नेचिंग जैसी तमाम वारदातों के 44 मामले दर्ज हैं। इसलिए बदमाशों के बीच पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए हमने उसका ऐसे जुलूस निकाला, ताकि पूरा शहर देख सके और गलत इरादे रखने वाले बदमाश कोई हरकत करने से पहले 4 बार सोचें।

Posted By: Chandramohan Mishra