Mp Political Crisis मध्य प्रदेश विधानसभा में हंगामे के कारण सदन को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। स्पीकर ने राज्यपाल द्वारा संबोधन समाप्त करने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया। वहीं आज फ्लोर टेस्ट नहीं होने से नाराज बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

भोपाल (आईएएनएस)। Mp Political Crisis मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बजट सत्र शुरू हुआ। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल लालजी ने हंगामे के बीच अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने अपने संबोधन में विधायकों को लोकतांत्रिक आदर्शों को बनाए रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य शांतिपूर्वक, निष्ठापूर्वक, नियमों के अनुसार पालन करें। इसके अलावा सरकार से सोमवार को ही फ्लोर टेस्ट कराने की बात भी कही। इस दाैरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार कह रही थी कि अगर मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो वह कोर्ट का रुख करेगी। हालांकि जब हंगामा नहीं शांत हुआ तो विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

A petition has been filed in the Supreme Court by Bharatiya Janata Party seeking floor test in Madhya Pradesh Assembly pic.twitter.com/ZE8Fth55dJ

— ANI (@ANI) March 16, 2020नाराज बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट नहीं होने से नाराज बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान फ्लोर टेस्ट की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 12 घंटे में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की मांग की गई है। भाजपा विधायकों का कहना है कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है। इसीलिए आज फ्लोर टेस्ट नहीं होने दिया।

चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की थी

सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर फ्लोर टेस्ट रोकने की मांग की थी। बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 10 मार्च से सियासी उठापटक मची है। यहां कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद उनके कई समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। होली के दिन मंगलवार को कांग्रेस के 22 विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफा सौंपा था।

Posted By: Shweta Mishra