वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह आज कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने के लिए बेंगलुरू के रमाडा होटल पहुंचे। पुलिस ने यहां उन्हें रोका तो वह अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से गिरफ्तार कर लिया है।

बेंगलुरु (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राजनीतिक संकट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। वहीं इस बीच कांग्रेस बागी विधायकों से मिलने बुधवार सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचे। इस दौरान वह होटल रमाडा में जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर दिग्विजय सिंह वहीं होटल के बाहर धरने पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से उन्हें प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, दिग्विजय सिंह को रमाडा रिसॉर्ट के पास हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह बागी विधायकों के मिलने से इनकार करने के बाद विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे।

दिग्विजय बोले मैं राज्यसभा का उम्मीदवार हूं मुझे विधायकों से मिलना है

बागी विधायकों को दूसरे रिसॉर्ट से यहां स्थानांतरित करने के बाद रविवार से रिसॉर्ट में और आसपास भारी सुरक्षा तैनात की गई है। वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं राज्यसभा का उम्मीदवार हूं, मुझे विधायकों से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मेरे 22 विधायक यहां रुके हुए हैं। 26 मार्च को मतदान होना है। मेरे सभी विधायक मुझसे बात करना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें बात नहीं करने दे रही है। विधायकों के फोन तक छीन लिए गए हैं। दिग्विजय सिंह को कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार एयरपोर्ट पर मिले थे।

भाजपा की फ्लोर टेस्ट की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

इस दौरान शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस पार्टी एकजुट है और हमारी अपनी राजनीतिक रणनीति है। बता दें कि आज मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद कल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने फ्लोर टेस्ट मामले में कमलनाथ सरकार को नोटिस देकर जवाब मांगा है। साथ ही बुधवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई का समय दिया था।

Posted By: Shweta Mishra