देश की राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण के बड़ते हुए स्‍तर पर लगाम लगाने के लिए स्‍वछ भारत अभियान के तहत पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने शानदार पहल की है। उन्‍होंने सोमवार को सांसदो के लिए बैट्री वाली दो बसों को हरी झंडी दे दी है। जिसके चलते अब सांसद भी स्‍वछ भारत अभियान में दिल्‍ली की आवो हवा को स्‍वछ रखने के लिए योगदान कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने रिबेन काटने के बाद बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।


लाखों की है बस की बैट्री केद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस योजना के तहत सांसद इन्ही बसों से संसद तक आवा गमन किया करेंगे। इसमें लीथियम आयन बैट्री लगी है। जिसका प्रयोग इसरो सैटेलाइट प्रपल्शन में इस्तेमाल करता है। इसरो ने मंत्रालय के साथ मिलकर ऐसी पांच बैट्री बनाई हैं। एक बैट्री की कीमत पांच लाख रूपये है। यदि इस बैट्री को बाहर से आयात करें तो इसकी कीमत 55 लाख रूपये होगी। मेक इन इंडिया का हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि योजना भारत सरकार के मेक इन इंडिया का हिस्सा है। नितिन गडकरी ने कहा  ऐसी गाड़िया कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बनाई जाऐंगी। इनके पेटेंट भी रजिस्टर कराए जाऐंगे। भविष्य में दिल्ली की सड़को पर पन्द्रह ऐसी बसें चलाने की योजना है। इसे पायलट प्रोजेक्ट का नाम दिया गया है। ऐसी ही बसे अन्य जगहों पर चलाई जाएगी। अभी दूसरे शहरों के नाम नहीं पता चले हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra