रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है इसी के साथ फिल्म में रानी की दमदार एक्टिंग की तारीफ भी जोरों से हो रही है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी 'मिसेज चटर्जी, वर्सेज नॉर्वे' को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं और फिल्म के ताबड़तोड़ कलेक्शन ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग 1.27 करोड़ से की। मेकर्स को वीकेंड में इस फिल्म से अच्छी-खासी सफलता की उम्मीद थी जिस पर ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में खरी उतरी। शनिवार को फिल्म ने 2.26 करोड़ की कमाई के साथ रफ्तार पकड़ी। रविवार को फिल्म ने लगभग 2.89 करोड़ की धमाकेदार कमाई की।

#MrsChatterjeeVsNorway is trending very well on weekdays… Posts a solid number [₹ 1 cr+e [higher than Mon 1.27 cr, Sat 2.26 cr, Sun 2.89 cr, Mon 91 lacs, Tue 1.09 cr. Total: ₹ 8.42 cr. #India biz. #MCVN pic.twitter.com/1Wt9PXvrDG

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2023

वीकेंड के बाद कैसा रहा कलेक्शन
पहले वीकेंड इतना धमाकेदार गुजरने के बाद फिल्म ने अपना कनेक्शन जारी रखा। सोमवार को फिल्म में करीब 91 लाख का कलेक्शन किया और मंगलवार को 1.09 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म 'मिसेज चटर्जी, वर्सेज नॉर्वे' अपने पांच दिन के ओवरआल कलेक्शन में फिल्म 8.42 करोड़ की कमाई करके सक्सेज का पायदान चढ़ती दिखी।इस फिल्म में रानी की एक्टिंग और एक मां का दर्द ही था जो ऑडियंस को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रहा। ये फिल्म रानी मुखर्जी की इस साल पहली रिलीज थी।

View this post on Instagram A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

Posted By: Anjali Yadav