गोदरेज नंबर वन और दैनिक जागरण-आई नेक्‍स्‍ट उत्‍तर प्रदेश में लेकर आ गए हैं एक अनोखा ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जिसका नाम है 'मिसेज नेचुरल ब्‍यूटी 2018'। जिसमें नेचुरल अंदाज और खूबसूरती ही आपको दिलाएगी सपनों का ताज।

कौन कर सकता है पार्टिसिपेट
22 से 40 साल की वो सभी मेरिड वूमन इस कॉन्टेस्ट में पार्टीसिपेट कर सकती हैं, जो यूपी के 8 शहरों आगरा, कानपुर, लखनऊ प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली और मेरठ की निवासी हैं। इस खास ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे हिस्सा लेने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है।

कैसे करें पार्टिसिपेट
घर बैठे कंप्यूटर या स्मार्टफोन से Online Registration कराने के लिए www.inextnaturalbeauty.com वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। Offline Registration के लिए अपने शहर के दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट ऑफिस या नजदीकी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर फॉर्म लेकर रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है 25 दिसंबर 2018, तो जल्दी करें कहीं मौका छूट ना जाए।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय क्या रखें अपने पास
ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखी चीजें तैयार रखें।

अपनी जन्मतिथि

अपनी शादी की तारीख

चेहरे की एक क्लोज फोटो

आपकी एक फुल फोटो (सॉफ्ट कॉपी/हार्ड कॉपी)

आपकी हाइट (सेमी. में)

आपका ब्लड ग्रुप

आपका वजन

तीन फेमस सेलेब्रिटी होंगे इस कॉन्टेस्ट के जज
'मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2018' शो के ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को परखेंगे 3 फेमस सेलेब्रिटी गेस्ट। मिसेज वर्ल्ड 2001 अदिति गोवित्रिकर, एक्टर और टीवी होस्ट अमन वर्मा और एक्ट्रेस रितु शिवपुरी के हाथों से 'मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2018' की होगी ताजपोशी।

विनर्स पर होगी ईनामों की बरसात
'मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2018'कॉन्टेस्ट में जीतने वाली महिला विनर को मिलेगा 1 लाख रुपए का ईनाम। फर्स्ट रनर अप को 50 हजार तो सेकेंड रनर अप को 25 हजार का ईनाम दिया जाएगा।

कोई सवाल है आपके मन में हेल्पलाइन पर कीजिए कॉल
'मिसेज नेचुरल ब्यूटी 2018' कॉन्टेस्ट में पार्टीसिपेट करने से जुड़े कोई सवाल अगर आपके मन में हैं, तो नीचे दिए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके आप जानकारी ले सकती हैं।
Helpline Numbers: 7311192537 / 8429020796, समय : ( सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक ) सोमवार से शनिवार।

Posted By: Chandramohan Mishra