क्रिकेट के नए नियमों के तहत सिर्फ 40 मिलीमीटर की चौड़ाई वाला बल्ला ही कर सकेंगे इस्तेमाल। धोनी के अलावा डेविड वार्नर क्रिस गेल और पोलार्ड जैसे हिटर्स के बल्लों की चौड़ाई है ज्यादा।

अपने भारी भरकम बल्ले की दम पर गेंदबाजों को हेलीकॉप्टर शॉट के जरिए डराने वाले एम एस धोनी को अब अपने शॉट सेलेक्शन पर फिर से ध्यान देना होगा, क्योंकि आगामी एक अक्टूबर से धोनी का बल्ला अब वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हुआ करता है। एक अक्टूबर से लागू हो रहे क्रिकेट के नए नियमों के तहत बल्ले की मोटाई अब 40 मिलीमीटर से ज्यादा नहीं हो सकती है। ऐसे में धोनी के अलावा डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल और पोलार्ड जैसे बड़े हिटर भी इस नियम के दायरे में आ गए हैं। दरअसल इन खिलाडिय़ों के बल्ला और खासतौर से उसका निचले हिस्से की चौड़ाई 40 मिमी से ज्यादा है।

ये पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ विराट का फैन सारी दुनिया के सामने कहा कोहली हैं बेस्ट

कई बल्लेबाज आए दायरे में
महेन्द्र सिंह धोनी के बल्ले की चौड़ाई 45 मिमी से ज्यादा है। वहीं आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 50 मिमी चौड़ाई के बल्ले से खेलते हैं। इससे उन्हें गेंदबाजों पह हमला बोलने का मौका मिलता है। खास तौर पर खेल के छोटे फॉर्मेट में वे ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। हालांकि इंडियन कैप्टन विराट कोहली इसके अपवाद रहेंगे। उनके अलावा कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के ए बी डिवियर्स और इंग्लैंड के जो रूट को अपना बल्ला बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इन खिलाडिय़ों के बल्लों की चौड़ाई पहले से ही 40 मिमी से कम है।

टीम इंडिया के नये कोच हैं या जोक्स की दुकान

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra