भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज फिलहाल चर्चा का विषय है। केपटाउन में हुआ पहला मैच भारत हार गया है। गेंदबाजों ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। बात गेंदबाजी की हो तो वो टेस्‍ट भी याद कर लीजिए जब माही ने प्रोटीज के खिलाफ गेंदबाजी की थी और विकेटकीपर थे विराट कोहली....


2013 का है यह वाक्यायह बात साल 2013 की है। दिसंबर माह में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला ही टेस्ट जोहंसबर्ग में खेला गया। भारत ने अपनी पहली पारी में 280 और दूसरी पारी में 421 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए। अब जब अफ्रीकी टीम दूसरी पारी खेलने आई तो उसके सामने 458 रन का टारगेट था। और डेढ़ दिन बाकी था। अफ्रीकी टीम ने काफी कोशिश की लेकिन उनका स्कोर 7 विकेट पर 421 तक ही पहुंच पाया। आखिर में यह मैच ड्रा रहा।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari