टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार को साफ कह दिया कि अपने फ्यूचर प्लाॅन के बारे में वह जनवरी तक कुछ नहीं कह सकते। माही ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।


मुंबई (पीटीआई)। लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने अपने फ्यूचर को लेकर स्पष्ट बात कह दी है। माही का कहना है कि, लोग उनसे यह सवाल काफी बार पूछ चुके कि वह टीम से बाहर क्यों चल रहे। इस पर धोनी ने जवाब दिया कि, जनवरी तक मत पूछो। बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में आए धोनी को फिर से उन्हीं सवालों का सामना करना पड़ा जिसके जवाब का इंतजार लाखों फैंस को है। माही टीम इंडिया में क्यों नहीं खेल रहे और वह रिटायर होंगे, इसका रहस्य अब जनवरी के बाद ही खुल पाएगा।क्या होगा धोनी का भविष्य


माही से जुड़े एक करीबी सूत्र की मानें तो धोनी अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य पर फैसला लेंगे। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल जुलाई में हुए वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था। उस मैच में भारत को हार मिली थी जिसके बाद धोनी दोबारा मैदान में नहीं लौटे। इस बीच धोनी ने कई सीरीज मिस की, यही नहीं दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भी धोनी टीम इंडिया में नहीं है। भारतीय सलेक्शन कमेटी के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद तो पहले ही कह चुके कि वह अब माही से आगे बढ़ चुके हैं। यानी अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए सलेक्टर्स धोनी से इतर किसी दूसरे विकल्प पर विचार कर रहे हैं। करियर में रहे दो यादगार पल

कार्यक्रम के दौरान धोनी ने अपनी दो सबसे यादगार घटनाओं का जिक्र किया। माही कहते हैं, 'दो घटनाएं हैं जिनका मैं यहां उल्लेख करना चाहूंगा।2007 टी 20 वर्ल्डकप के बाद, हम भारत वापस आए और खुली बस की सवारी की और हम मरीन ड्राइव (मुंबई) में खड़े थे। यहां जाम लगा हुआ था। लोग अपनी कारों से बाहर आए थे। सभी के चेहरे पर मुस्कान देखकर मुझे अच्छा लगा। क्योंकि, भीड़ में इतने सारे लोग हो सकते थे, जो अपनी सपने पूरे करने से चूक गए हों, शायद वे महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे थे। जिस तरह का स्वागत, हमें मिला। पूरा मरीन ड्राइव एक छोर से दूसरे छोर तक भरा हुआ था।' यही नहीं धोनी ने अपने दूसरे सबसे यादगार पल का जिक्र किया, वह 2011 वर्ल्डकप फाइनल था। धोनी ने कहा 2011 विश्व कप फाइनल में जब 15-20 रन चाहिए थे, जिस तरह से सभी दर्शकों ने वानखेड़े स्टेडियम में 'वंदे मातरम' का जाप करना शुरू किया। धोनी ने कहा, "ये दो पल हैं, मुझे लगता है कि उन्हें दोहराना बहुत मुश्किल होगा। वे दो पल हैं जो मेरे दिल के बेहद करीब हैं।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari