भारतीय क्रिकेट के कैप्‍टन कूल यानी कि महेंद्र सिंह धोनी भले ही सीनियर्स क्रिकेटर्स में गिने जाने लगे हों। लेकिन आज भी वह मार्केट में पकड़ बनाए हुए हैं। ब्रांड वैल्‍यू पर नजर डालें तो धोनी दिग्‍गज फुटबॉलर रोनाल्‍डो और मेसी से आगे निकल चुके हैं।

धोनी का नंबर है 9
भारतीय वन-डे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया का नौवां मोस्ट मार्केटेबल खिलाड़ी घोषित किया गया है। लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग द्वारा जारी सूची में धोनी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मैसी, मारिया शारापोवा, कोबे ब्रायंट और उसेन बोल्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में टेनिस दिग्गज रॉजर फेडरर पहले नंबर पर है। फेडरर को इस वर्ष विम्बल्डन फाइनल में नोवाक जोकोविच के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फेडरर के बाद गोल्फर टाइगर वुड्स दूसरे, गोल्फर फिल मिकेल्सन तीसरे, बास्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स चौथे और केविन डुरंट पांचवें स्थान पर है। इनके बाद गोल्फर रोरी मैक्लरॉय छठे, नोवाक जोकोविच सातवें, रफाएल नडाल आठवें, धोनी नौवें और फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 10वें क्रम पर है।

सेरेना से आगे हैं शारापोवा

टीम8 के सीईओ टोनी गॉडसिक ने एटीपी वेबसाइट पर कहा- रॉजर एक इमानदार, सभ्य और अपने पार्टनर तथा फाउंडेशन को पर्याप्त समय देने वाले खिलाड़ी हैं। कंपनियों को इस तरह के रोल मॉडल की आवश्यकता होती है। मारिया शारापोवा इस सूची में 12वें क्रम पर रखी गई है। वे दुनिया की सबसे ज्यादा मार्केटेबल महिला खिलाड़ी हैं। विम्बल्डन चैंपियन सेरेना विलियम्स महिला खिलाड़ियों में दूसरे क्रम पर तथा कुल 20वें क्रम पर हैं।
टॉप 20 की है लिस्ट
सबसे ज्यादा मार्केटेबल खिलाड़ी : 1. रॉजर फेडरर (टेनिस), 2. टाइगर वुड्स (गोल्फ), 3. फिल मिकेल्सन (गोल्फ), 4. लीब्रोन जेम्स (बास्केटबॉल), 5. केविन डुरंट (बास्केटबॉल), 6. रोरी मैक्लरॉय (गोल्फ), 7. नोवाक जोकोविच (टेनिस), 8. रफाएल नडाल (टेनिस), 9. महेंद्र सिंह धोनी (क्रिकेट), 10. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल), 11. कोबे ब्रायंट (बास्केटबॉल), 12. मारिया शारापोवा (टेनिस), 13. लियोनेल मैसी (फुटबॉल), 14. उसेन बोल्ट (एथलेटिक्स), 15. नेमार (फुटबॉल), 16. एंडी मरे (टेनिस), 17. केई निशिकोरी (टेनिस), 18. डैरिक रोज (बास्केटबॉल), 19. फ्लॉयड मेयवेदर (मुक्केबाजी), 20. सेरेना विलियम्स (टेनिस)।

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari