टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की फॉर्म पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है धोनी की खराब बल्लेबाजी ऐसे ही जारी रही तो टीम को उनका विकल्प अभी ढूंढ लेना चाहिए।


कानपुर। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक एमएस धोनी अब पहले जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज नहीं रहे। यही नहीं फैंस को अब उनसे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि वह लगातार फ्लॉप होते जा रहे। धोनी इंग्लैंड सीरीज से लगातार अपनी फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं। यही नहीं एशिया कप में भी उनसे जैसी बल्लेबाजी की उम्मीद थी प्रशंसकों को वैसी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। मांजरेकर मानते हैं, सीमित ओवरों के खेल में धोनी दुनिया के बेस्ट फिनिशर नहीं रहे। अब भारत को उस खिलाड़ी की खोज कर लेनी चाहिए जो उनकी जगह ले सके।धोनी ने फैंस को निराश किया
क्रिकइन्फो से बातचीत में मांजरेकर ने आगे कहा, 'एशिया कप फाइनल में धोनी को केदार जाधव से पहले नहीं आना चाहिए था। उन्हें रन बनाने में दिक्कत आ रही थी जबकि जाधव इन-फॉर्म बल्लेबाज थे। वह अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। मगर धोनी ने फैंस को निराश किया अब उनसे उम्मीदें लगाना बंद कर दीजिए।' हालांकि मांजरेकर माही को बेस्ट विकेटकीपर मानते हैं। वह कहते हैं, 'धोनी सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं इसमें कोई दोराय नहीं। वह अच्छी स्टंपिंग करने में माहिर हैं। मगर अब विराट कोहली को ऐसे खिलाड़ी को ढूंढ लेना चाहिए जो माही की तरह कीपिंग और अच्छी बैटिंग कर सके।'2018 में एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाएमहेंद्र सिहं धोनी की खराब फॉर्म का सबूत उनके आंकड़े भी हैं। क्रिकइन्फो के डेटा मुताबिक, धोनी ने इस साल कुल 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम सिर्फ 225 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 28.12 की एवरेज से बल्लेबाजी की, जबकि स्ट्राइक रेट 67.36 का रहा। यह पहली बार है जब धोनी इतने कम स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे। यही नहीं 2018 में धोनी के बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला। उनका हाईएस्ट स्कोर 42 रन रहा।Ind vs Wi : टीम इंडिया में आया सहवाग की तरह बैटिंग करने वाला नया बल्लेबाज, ऐसा है घरेलू रिकॉर्डधोनी के 'डुप्लीकेट' ने मैदान पर की माही जैसी विकेटकीपिंग, बल्लेबाज हुए हैरान

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari