भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की 2019 वर्ल्ड कप में क्या भूमिका होगी। इसको लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानें युवी का क्या कहना है...


मुंबई (पीटीआई)। भारत के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि एमएस धोनी इस वर्ल्ड कप में एक बड़ी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। धोनी की डिसीजन मेकिंग पाॅवर काफी अच्छी है। ऐसे में वह भारतीय कप्तान विराट कोहली को काफी सपोर्ट कर सकते हैं। बता दें भारत की 2019 वर्ल्ड कप में धोनी की जगह को लेकर काफी वक्त से चर्चा होती आ रही। 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे 37 साल के युवराज ने कहा, 'मुझे लगता है धोनी का क्रिकेटिंग दिमाग है। बतौर विकेटकीपर वह खेल को अच्छे से समझते हैं और वह सालों से उस पोजीशन से टीम को गाइड करते आए हैं। वह कोहली और युवा खिलाड़ियों को हमेशा सलाह देते रहते हैं।'इसलिए है धोनी की अहमियत
युवराज की मानें तो वर्ल्ड कप टीम में धोनी की अहमियत काफी बढ़ जाती है। युवी कहते हैं, 'मुझे लगता है धोनी की उपस्थिति डिसीजन मेकिंग में मदद करेगी। माही का ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी शानदार रहा था। वह इस समय जिस फार्म में है, उसे देखकर काफी खुशी हो रही। मेरी शुभकानाएं धोनी के साथ है।' यही नहीं धोनी का वर्ल्ड कप में बैटिंग ऑर्डर क्या होगा। इस पर युवी कहते हैं, 'यह आप धोनी से ही पूछ सकते हैं, वो अच्छे से बताएंगे कि उन्हें किस पोजीशन पर बैटिंग करनी है।'युवी का आईपीएल में दिखेगा जलवासिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि इस बार आईपीएल 2019 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनेंगे। मुंबई की टीम में शामिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा से कितना दबाव कम होगा। इस पर युवी का कहना है, 'अगर मैंने मध्यक्रम पर आकर रन बना दिए। तो रोहित पर से दबाव कम हो जाएगा। ऐसे में वह अपना नैचुरल गेम खेल सकता है।चौके-छक्के के दम पर टी-20 के बादशाह बने रोहित शर्मा, 12 साल में मात्र इतने रन लिए दौड़करभारत-न्यूजीलैंड मैच में हुआ बवाल, बल्लेबाज को जबरदस्ती दिया गया आउट

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari