पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। माही ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। धोनी ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम पोस्ट एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़ी यादें शेयर की। यही नहीं माही के वीडियो में 'पल दो पल का शायर हूं' वाला गाना भी बज रहा है।

View this post on Instagram Thanks a lot for ur love and support throughout.from 1929 hrs consider me as Retired

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on Aug 15, 2020 at 7:01am PDT

आज रात से मुझे रिटायर समझे
अपनी पोस्ट में माही ने लिखा, 'आप सभी ने इतना प्यार दिया, इसके लिए धन्यवाद। आज रात 7:29 मिनट से आप सभी मुझे रिटायर समझें।' माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट को तो छोड़ दिया मगर वो इस साल आईपीएल खेलते रहेंगे। इसके लिए वह चेन्नई में लगे सीएसके के कैंप भी पहुंच गए।
2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेला था आखिरी मैच
धोनी ने पिछले एक साल से ज्यादा वक्त तक भारत के लिए मैच नहीं खेला। 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ माही सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे थे। हालांकि भारत को वो मैच जीत नहीं पाया, मगर धोनी उस वक्त काफी निराश हुए थे। तब से फैंस चाह रहे थे कि माही मैदान में कब वापसी करेंगे मगर आज उन्होंने संन्यास का एलान कर सबको चौंका दिया।

Every cricketer has to end his journey one day, but still when someone you've gotten to know so closely announces that decision, you feel the emotion much more. What you've done for the country will always remain in everyone's heart...... pic.twitter.com/0CuwjwGiiS

— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2020 विराट कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट पर ट्वीट किया, 'हर क्रिकेटर को एक दिन संन्यास लेना पड़ता है। मगर जब कोई आपका बेहद करीबी रिटायर होता है तो उसके लिए फीलिंग्स बढ़ जाती है। आपने देश के लिए जो किया हमेशा याद रखा जाएगा। आपके साथी हमारी साझेदारी मैं कभी नहीं भूलूंगा। दुनिया ने आपकी अचीवमेंट्स देखी मैंने एक अच्छा इंसान देखा। बहुत-बहुत धन्यवाद कप्तान। मैं आपके सम्मान में सिर झुकाता हूं।'

Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020

सचिन तेंदुलकर ने भी धोनी को लेकर ट्वीट किया। वह लिखते हैं, 'टीम इंडिया और देश के लिए आपका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। आपके साथ 2011 वर्लडकप जीतना सबसे यादगार लम्हा है। आपको और परिवार को जिंदगी की दूसरी पारी शुरु करने के लिए बहुत बधाई।'

Greatest wicket Keepar batsman,captain @msdhoni I wish you lots of happiness going forward..Thank you for all the great contributions and memories on the field..Congratulation on great 🏏 career.. see you soon in yellow jersey #WhistlePodu @ChennaiIPL #Dhonifinishesoffinstyle

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 15, 2020

हरभजन सिंह लिखते हैं, 'एक महान विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान। मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको तमाम खुशियां मिले। मैदान पर आपकी तमाम उपलब्धियों के लिए शुक्रिया। एक बेहतरीन करियर के लिए बधाई। आपको बहुत जल्द येलो जर्सी में देखूंगा।'

.@msdhoni has mesmerized millions through his unique style of cricket. I hope he will continue to contribute towards strengthening Indian cricket in the times to come. Best wishes for his future endeavours.
World cricket will miss the helicopter shots, Mahi!

— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
खिलाड़ियों के अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी धोनी के रिटायरमेंट पर उनके शानदार करियर को याद किया। शाह ने ट्वीट किया, 'धोनी ने अपने अलग अंदाज से क्रिकेट की कुछ सुनहरी यादें दी हैं। दुनिया आपके हेलिकाॅप्टर शाॅट को याद करेगी, माही।'

. @msdhoni&यs &Stumping&य has left a legendary &Stamp&य on Indian cricket and a legacy that will inspire generations of cricketers.
“Captain Cool” will forever be “Not Out” in the hearts of Indians 🇮🇳 and cricket lovers around the world.
All the best ! pic.twitter.com/x7lkyRaTLB

— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 15, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari