टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का इंतजार जहां उनके फैंस क्रिकेट स्टेडियम में कर रहे। वहीं रांची का यह हीरो इंडियन आर्मी की जीप राइडिंग का लुत्फ उठा रहा है।


रांची (आईएएनएस)। रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट में हर कोई एमएस धोनी का इंतजार कर रहा है। माही क्रिकेट के इस लंबे फाॅर्मेट से काफी पहले संन्यास ले चुके मगर उनके घर में जब यह मुकाबला हो रहा, तो हर किसी को उम्मीद थी कि धोनी मैच देखने स्टेडियम आएंगे। खैर मैच के तीन दिन गुजर गए, धोनी अभी तक स्टेडियम नहीं आए। माही इस समय रांची में ही हैं मगर वह एक नई सवारी का आनंद ले रहे।जोंगा जीप की सवारी में बिजी हैं माही
एमएस धोनी इन दिनों अपनी एक नई कार के साथ सड़कों पर घूम रहे हैं। ये कार निसान जोंगा है जिसका इस्तेमाल कभी भारतीय सेना करती थी। मगर अब ये जीप धोनी के पास है। कार और बाइक के लिए धोनी का प्यार नया नहीं है और उन्होंने अब अपने गैरेज में एक और कार जोड़ ली है। रविवार को जैसे ही धोनी अपने घर के पास एक पेट्रोल पंप पर पहुँचे, लोगों ने उन्हें पहचान लिया और अपने चहेते क्रिकेटर के साथ सेल्फी खिंचवाई।धोनी ने इससे पहले सितंबर में एक लाल कलर की जीप ग्रैंड चेरोकी खरीदी थी। चार पहिया वाहनों की बात करें तोधोनी फेरारी 599 जीटीओ, हमर एच 2 और जीएमसी सिएरा सहित कई वाहनों के मालिक हैं। दो पहिया वाहनों में, स्टॉपर में कावासाकी निंजा एच 2, कॉन्फेडरेट हेलकैट, बीएसए, सुजुकी हायाबुशा आदि गाड़ियां शामिल हैं।धोनी के परिवार को भेजा गया इनविटेशनझारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष नफीस खान ने व्यक्तिगत रूप से धोनी के परिवार को भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच का निमंत्रण भेजा है। खान ने कहा, "हमने उनके परिवार को निमंत्रण भेजा है। ये तो उनका ही स्टेडियम है। उनका कभी भी स्वागत है।' हालाँकि उनके दोस्त दिवाकर, जो एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी चलाने वाले अरका स्पोर्ट्स के संस्थापक हैं, ने कहा कि धोनी के अकेले आने की संभावना है क्योंकि भारतीय टीम के रांची के बाहरी इलाके सिमलिया में उनके विशाल फार्महाउस में डिनर करने की संभावना है। धोनी लगभग दो साल पहले अपने हरमू निवास से चले गए थे और अपने माता-पिता के साथ शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर अपने फार्महाउस पर रहते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari