आस्‍ट्रेलिया के पूर्व कैप्‍टन इयान चैपल की नजरें अब महेंद्र सिंह धोनी पर टेढ़ी हो गई हैं. चैपल का मानना है कि कि धोनी अब कप्‍तानी के लायक नहीं हैं.


धोनी नहीं रहे उपयोगीजिस तरह ग्रेग चैपल ने गांगुली का करियर समाप्त कर दिया ठीक उसी तरह अब इयान चैपल धोनी के पीछे पड़ गये हैं. ये चैपल ब्रदर्स हमेशा से इंडियन कैप्टन पर टेढ़ी नजरें रखते रहे हैं. इयान चैपल का मानना है कि धोनी की कप्तानी टीम के लिये उपयोगी नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडियन सेलेक्टर्स को साहसपूर्ण फैसला करते हुये टीम की कमान किसी युवा प्लेयर को सौंपनी चाहिये. चैपल सोमवार को बंगलुरू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. नये दिमाग की जरूरत


इयान चैपल ने कहा कि,'इंडियन टीम के मौजूदा कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अब लंबे समय तक कैप्टन नहीं रह सकते, क्योंकि टीम को अब नये दिमाग की जरूरत है. हालांकि धोनी की कप्तानी उन्हें पसंद है मगर सेलेक्टर्स को हमेशा भविष्य को ध्यान मे रखकर कड़े डिसीजन करने पड़ते हैं'. इंडियन सेलेक्टर्स की आलोचना करते हुये चैपल ने कहा कि उनमें समय से आगे चलने का गुण नहीं है. वे इंतजार करते हैं कि कोई प्लेयर संन्यास ले और तब उसकी जिम्मेदारी किसी और को सौंपी जाये. विराट अभी मैच्योर नहीं  

पूर्व ऑस्ट्रेलियन कैप्टन ने कहा कि 25 साल के युवा इंडियन बैट्समैन विराट कोहली को कैप्टन बनाया जाना भी उचित नहीं है. क्योंकि कम से कम 27 साल की उम्र इस जिम्मेदारी को संभालने के लिये अधिक अनुकूल होती है. धोनी यदि ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन होते तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट सीरीज में 4-0 से हारने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया होता . इस विषय पर ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर्स अधिक कठोर डिसीजन लेते हैं. वे अच्छे प्लेयर्स और यहां तक की कैप्टन को भी बाहर निकाल देते हैं. चैपल ने कहा कि ऐस स्थिति तब उत्पन्न होती है जब कैप्टन अपनी उपयोगिता खो चुका होता है और यह जाने का समय होता है.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari