भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी की खराब फॉर्म को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में माही की धीमी गति से बल्‍लेबाजी देख पूर्व खिलाड़ियों ने उन्‍हें टीम से बाहर होने की सलाह दे डाली।

धोनी की धीमी बल्लेबाजी बनी हार का कारण
राजकोट टी-20 में खराब और धीमी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। और भारत को 40 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार का जिम्मेदार पूर्व कप्तान एमएस धोनी को माना जा रहा। धोनी ने इस मैच में बहुत धीमी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से रन रेट काफी बढ़ गया और टीम दबाव में आ गई।

आगरकर भी धोनी को नहीं मानते फिट
लक्ष्मण के अलावा एक और पूर्व खिलाड़ी अजीत आगरकर भी धोनी को टी-20 में फिट नहीं मानते। आगरकर के मुताबिक, वनडे में धोनी जो भूमिका निभा रहे हैं वह उससे खुश हो सकते हैं लेकिन टी-20 के लिए नहीं। जब वह टीम के कप्तान थे तो अलग बात थी, केवल एक बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया उन्हें शायद मिस न करे। इसके साथ ही आगरकर ने आगे कहा कि, धोनी को अब सेटल होने में थोड़ा वक्त लगता है, वह जमाना चला गया जब वह पहली गेंद से ही चौके-छक्के उड़ाने लगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari