राष्ट्रपति, पीएम व एमएचआरडी मिनिस्टर से मांगा मिलने का समय

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पढ़ाई को लेकर संसाधनो की भारी कमी पर वाइस चांसलर प्रो। आरएल हांगलू से लिखित शिकायत के बाद फंसे एमएससी स्टूडेंट मनीष पांडेय ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विजिटर रामनाथ कोविंद के समक्ष पीड़ा जाहिर की है। मनीष ने विजिटर के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एमएचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भेजा है।

वीसी से शिकायत पर किया फेल

मनीष ने शिकायती पत्र में कहा है कि छात्रों ने विभाग में पढ़ाई को लेकर हो रही दिक्कतों की शिकायत वीसी से की तो उसे आन्तरिक परीक्षा में न केवल फेल कर दिया गया, बल्कि आवाज उठाने वाले कई छात्र-छात्राओं को कम नंबर दिये गये। इसके अलावा उसे निष्कासित व निलंबन की धमकी दी जा रही है। मनीष का कहना है कि विभागाध्यक्ष उसे मानसिक रूप से परेशान कर रही हैं। करियर खराब करने की धमकी दी जा रही है।

मुझे विश्वास था कि अगर वीसी से मिलूंगा तो बात सुनी जाएगी। लेकिन मुझे मिलने ही नहीं दिया गया। एमएचआरडी में सचिव उमेश ने आश्वस्त किया है मेरे साथ अन्याय नहीं होगा। मैं केवल इतना चाहता हूं कि टीचर्स मेरा कॅरियर खराब करने के लिये बाधा उत्पन्न करना बंद करें।

मनीष पांडेय, शिकायतकर्ता

Posted By: Inextlive