टेलीकॉम ऑपरेटर एमटीएस इंडिया ने इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए अपने इंटरनेट प्‍लांस के प्राइस को घटा दिया है. एमटीएस ने अपने इंटरनेट सर्विस को ऐसे टाइम पर घटाया है जब अन्‍य कंपनियों ने अपने इंटरनेट प्‍लांस के प्राइस को इनक्रीज किया है.


एमटीएस इंटरनेट 33 परसेंट सस्ताएमटीएस इंडिया ने अपने भारतीय कंज्यूमर्स के लिए इंटरनेट प्लांस के रेंटल में 33 परसेंट की कटौती की है. कंपनी ने यह कटौती यूएसबी ड्राइव सर्विस पर दी है. गौरतलब है कि एमटीएस की इस कटौती से इंडियन मार्केट में इंटरनेट प्राइस को लेकर जंग छिड़ने की नौबत आ सकती है. हालांकि यह ऐसे समय हुआ है जब मोबाइल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडिंग कंपनीज अपने डेटा पैक के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं. 999 रुपये में मिलेगा एमब्लेज अल्ट्रा वाईफाई
यूएसबी इंटरनेट सर्विस के दामों के कटौती करने के साथ ही कंपनी ने एमब्लेज अल्ट्रा वाईफाई सर्विस के दामों में भी भारी कटौती की है. कंपनी ने बताया कि अब इंटरनेट यूजर्स एमटीएस एमब्लेज वाई-फाई यूएसबी को 999 रुपये में खरीद पाएंगे जो पहले 1499 रुपये में अवेलेबल थी. कंपनी ने कहा कि यह सर्विस अन्य प्रतियोगियों द्वारा इससे डबल प्राइस पर उपलब्ध कराई जा रही है. गौरतलब है कि वाई-फाई यूएसबी सर्विस आजकल काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि इस सर्विस के द्वारा उपभोक्ता के घर में मौजूद अन्य वाईफाई इनेबिल्ड डिवाइसों को भी यूज किया जा सकता है. फेस्टिव सीजन में नई सर्विस नए ऑफर


कंपनी ने इस सर्विस के तहत 9.8 एमबी पर सेकेंड की स्पीड अवेलेबल कराई है. इसके साथ ही यह डिवाइस 10GB डेटा पैक के साथ 1749 रुपये से 2299 रुपसे में अवेलेबल हैं. इसके साथ ही कंपनी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 5 जीबी मोबाइल ब्रॉडबैंड को 499 रुपये, 7जीबी मोबाइल ब्रॉडबैंड और 20 जीबी डेटा पैक को 999 रुपये में अवेलबल कराई है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra