मुगलसराय-इलाहाबाद रूट पर अकसर ट्रेनें लेट होती हैं। आने वाले दिनों में इससे निजात मिल सकती है। जल्दी ही इस रूट पर तीसरी रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी मिल सकती है।

मुगलसराय-इलाहाबाद तीसरी लाइन को इसी सप्ताह मिल जाएगी मंजूरी
नई दिल्ली (पीटीआई)।
इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी रेल लाइन की मांग पर रेलवे बोर्ड इसी सप्ताह मंजूरी दे सकता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारतीय रेलवे नेटवर्क के अत्यधिक दबाव वाले मार्ग में मुगलसराय भी शामिल है। गोयल ने कहा, 'इलाहाबाद और मुगलसराय के बीच तीसरी लाइन की योजना है। मैंने रेलवे बोर्ड से इसी सप्ताह मंजूरी देने को कहा है ताकि हम इस लाइन पर काम शुरू कर सकें।'
इलाहाबाद-मुगलसराय मार्ग पर रोजना गुजरती हैं
250 से 350 रेल गाड़ियां तीसरी लाइन से मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि इलाहाबाद-मुगलसराय मार्ग पर रोजना 250 से 350 रेल गाडि़यां गुजरती हैं। इससे यह देश के सबसे व्यस्त मार्गो में से एक हो गया है। मुगलसराय स्टेशन से रोजाना करीब 200 यात्री गाडि़यां और 200 से ज्यादा माल गाडि़यां गुजरती हैं।रविवार को किया जाएगा रखरखाव का कामरेल मंत्री गोयल ने कहा कि रविवार को रखरखाव संबंधी बड़े काम किए जाएंगे। इस कारण मार्ग ब्लाक होने से गाडि़यां देरी से चल सकती है। भोजन के समय ट्रेन के देरी से चलने पर आरक्षण कराने वाले यात्रियों को मुफ्त में खाना और पानी मुहैया कराया जाएगा।

भारत में अब तक दो प्रतिशत लोगों ने ही किया हवाई सफर

कभी पढ़ाई के लिए दिव्या सूर्यदेवरा की जेब में नहीं थे पैसे अब बनीं जनरल मोटर्स की पहली महिला सीएफओ

Posted By: Mukul Kumar