-बंदी के एलान के बाद धनबाद मंडल के नोनिया घाट पर नक्सलियों ने उड़ाया रेल टै्रक

-नक्सली अटैक के चलते राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनें पांच से दस घंटे तक रही लेट

-कैंट व मुगलसराय रेलवे स्टेशन के आसपास खड़ी रहीं दर्जनों ट्रेनें

VARANASI: झारखंड में बंदी का एलान किए नक्सलियों का मंसूबा इस बार सफल हो गया। धनबाद मंडल के नौनिया घाट पर गुरुवार की भोर में नक्सलियों ने रेल टै्रक उड़ाकर अपने बंदी के इस एग्जाम को पास कर लिया। नक्सली अटैक के चलते राजधानी एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनें पांच से दस घंटे तक प्रभावित हुई। गया लाइन पर हुए इस अटैक के कारण मुगलसराय व कैंट रेलवे स्टेशंस पर गुरुवार को ये ट्रेन्स घंटों लेट से पहुंचीं।

पैसेंजर्स हुए परेशान

कैंट रेलवे स्टेशन पर बिहार के गया रेलवे स्टेशन से अप में आने वाली पूर्वा एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें काफी लेट पहुंचीं। इससे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हावड़ा से नई दिल्ली वाया गया, मुगलसराय, वाराणसी कैंट होकर नई दिल्ली जाने वाली क्ख्फ्8क् अप पूर्वा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े क्0 घंटे लेट से सुबह भ्.क्0 बजे स्टेशन पहुंची। रांची से वाया वाराणसी कैंट होकर कुर्ला जाने वाली क्8म्09 कुर्ला एक्सप्रेस, क्8क्0फ् अप टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस के 8 घंटे लेट से कैंट पर आने की इंफॉरमेशन रेलवे कंट्रोल रूम लखनऊ से मिली। इसी क्रम में हावड़ा से देहरादून जाने वाली क्फ्009 अप दून एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, बलिया रूट की क्ब्007 सद्भावना एक्सप्रेस चार घंटे और कोटा-पटना एक्सप्रेस दो घंटे लेट से कैंट स्टेशन पर पहुंचीं।

जबकि मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर अप-डाउन की लगभग एक दर्जन ट्रेनें मुगलसराय मंडल के विभिन्न स्टेशनों गया, कुदरा, मानपुर, औरंगाबाद व डेहरी, दुर्गावती, सासाराम में पांच से दस घंटे तक जहां तहां खड़ी रहीं। डाउन की ट्रेनों में ख्ख्8ख्ब् भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, क्ख्8क्म् नीलांचल एक्सप्रेस, क्फ्भ्08 गंगा सतलज, क्ख्फ्क्ख् कालका, क्ख्8ख्म् संपर्क क्रांति, ख्ख्9क्क् शिप्रा, क्फ्क्भ्ख् हावड़ा जम्मूतवी, क्ख्फ्ख्ख् बॉम्बे मेल पांच से दस घंटे तक विलंबित रहीं। वहीं अप की ट्रेनों में क्फ्00भ् पंजाब मेल, क्ख्फ्07 हावड़ा जोधपुर, क्ख्987 अजमेर सियालदह, क्ख्फ्ख्क् बॉम्बे मेल, क्ख्फ्क्क् कालका, क्8म्09 लोकमान्य तिलक कुर्ला, क्8क्0फ् जलियावालाबाग आदि ट्रेनें दस घंटे तक लेट रहीं। इसके कारण पैसेंजर्स को काफी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी।

Posted By: Inextlive