मुकेश अंबानी ने किए बद्री-केदार के दर्शन

- बद्री-केदार टेंपल कमेटी को दो करोड़ का चेक, तमिलनाडू में चंदन वाटिका के लिए जमीन देने का वादा

देहरादून, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी के साथ सैटरडे को बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शन किए. इस दौरान मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ में चंदन व केसर और केदारनाथ में पूजा सामग्री के लिए दो करोड़ का चेक बद्री-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) को भेंट किया. मुकेश अंबानी सुबह करीब 9 बजे दर्शन के लिए पहले बद्रीनाथ पहुंचे. बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने उनका वेलकम किया. मुकेश व उनके बेटे आकाश ने गीता पाठ में भी भाग लिया. इसके बाद वे केदारनाथ धाम पहुंचे. टेंपल कमेटी के ओएसडी एनपी जमलोकी ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद मुकेश अंबानी ने कुछ वक्त केदारनाथ में बिताया. बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बीकेटीसी को तमिलनाडू में जमीन देने का वादा किया है. ये जमीन बद्रीश चंदन वाटिका तैयार करने के लिए दी जाएगी, ताकि बीकेटीसी अपनी जरूरत के लिए यहां चंदन उगा सके.

Posted By: Ravi Pal