भारत के अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी को किसी व्यक्ति ने ईमेल करके 20 करोड़ की मांग की है और जल्‍द रुपयों की डिमांड पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी

मुंबई (आईएएनएस): रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक गुमनाम व्‍यक्ति ने ईमेल करके जान से मारने की धमकी दी, इस ईमेल में मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये की रकम जल्‍द न देने पर गोली मारने की धमकी भी दी गई है। मुंबई पुलिस ने इस मामले पर बताया है कि, धमकी भरे ईमेल में लिखा गया था कि 'अगर हमें 20 करोड़ रुपये की रकम नहीं मिली तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।

धमकी को लेकर मुंबई पुलिस में केस दर्ज
ईमेल मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की कंप्लेंट के आधार पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने गुमनाम व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह केस आईपीसी धारा 387 और 506 (2) के तहत दर्ज किया गया है। अज्ञात व्‍यक्ति का पता लगाने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है, हालांकि पुलिस इस मामले में क्‍या कर रही है, इसको लेकर कंपनी ऑफिशियल्‍स ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

बता दें कि इससे पहले पिछले कुछ सालों में अंबानी और उनके परिवार को कई बार ऐसी धमकियां मिलती रही हैं और इनमें साउथ मुंबई में बने अंबानी परिवार के आइकॉनिक रेजिडेंस एंटीलिया को उड़ाने की धमकियां भी शामिल रही हैं।

Posted By: Inextlive Desk