Covid-19 के बढ़ते असर के चलते देश में लॉक डाउन भी तीसरी बार बढ़ा दिया गया है जिसका मतलब है कि सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स के खुलने की संभावना फिलहाल अभी नहीं है। इसके मद्देनजर कई फिल्ममेकर्स और एक्टर अपनी तैयार फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। जिसके चलते मल्टीप्लेक्स एसोशिएसन ऑफ इंडिया ने अनुरोध किया है कि वे ऐसा ना करके स्थिति सामान्य होने का इंतजार करें।

मुंबई (पीटीआई)। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने स्टूडियो पार्टनर्स, प्रोड्यूसर्स, आर्टिस्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स से अपील की है कि वे अपनी फिल्मों को रोक कर रखें और सिनेमाघरों के फिर से खुलने पर वहीं उनको रिलीज करें। इंडिया में इस समय लगभग 1.3 बिलियन लोग लॉकडाउन में हैं जिनको कोरोनोवायरस के प्रकोप को देखते हुए घर में रहने को कहा गया है। ऐसे में कई अफवाहें थीं कि कई फिल्में डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज की जा सकती हैं जिसमें अक्षय कुमार स्टारर "लक्ष्मी बम" का नाम भी शामिल है।

बॉक्स ऑफिस का करें सम्मान

एक बयान में, माई ने फिल्मवालों से बॉक्स ऑफिस का सम्मान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने सभी स्टूडियो पार्टनर्स, प्रोड्यूसर्स, आर्टिस्ट्स और कंटेंट क्रिएटर्स से सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वैल्यु समझने के लिए कहा है। एसोसिएशन का मानना है कि जब संकट समाप्त हो जाएगा, तो लोगों को नई फिल्मों को देशने का मौका मिलेगा जिससे फिल्म उद्योग को री स्टैब्लिश करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा कि बिग स्क्रीन पर फिल्म देखने का जो एक्सपीयरेंस है वो अलग किस्म का है और उसे सेफ किया जाना चाहिए।

देश भर के मल्टीप्लेक्स के हितों का ध्यान रखती है संस्था

ये एसोशिएसन 2002 में फिक्की के तत्वावधान में स्थापित हुई थी, और राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स व्यापार निकाय PVR, INOX, कार्निवल और सिनेपोलिस सहित 18 से अधिक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स की चेन को रिप्रेजेंट करती है, और पूरे देश में 2900 से अधिक स्क्रीन संचालित करती है। एसोशिएसन ने मुश्किल समय में सपोर्ट करने के लिए सभी का धन्यवाद किया। इससे पहले उसने देश भर में लॉकडाउन की अवधि के दौरान सभी मल्टीप्लेक्स ऑपरेटरों के लिए किराए को माफ करने की अपील की थी।

Posted By: Molly Seth