मल्टीटास्किंग 2016 पेपर वन और स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी 2016 का फाइनल रिजल्ट आया

शाम को रिजल्ट घोषित, वेबसाइट में टेक्निकल फाल्ट से देर रात तक परिणाम के लिए परेशान रहे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने मंडे को एक साथ दो-दो परीक्षाओं के परिणाम जारी किये। पहला परिणाम मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल परीक्षा 2016 पेपर वन और दूसरा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी 2016 परीक्षा का फाइनल परिणाम है। आयोग ने शाम को ही रिजल्ट घोषित कर दिया था, लेकिन दो-दो परिणाम एक साथ आ जाने से आयोग की वेबसाइट में ऐसी टेक्निकल फाल्ट आई कि अभ्यर्थी देर रात तक परिणाम देखने के लिये परेशान रहे।

सेंट्रल रीजन से 63 हजार सफल

एसएससी के मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल एग्जाम 2016 पेपर वन के परिणाम में देशभर से करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इसमें सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से सफल होने वालों की संख्या तकरीबन 63 हजार है। डायरेक्टर सेंट्रल रीजन राहुल सचान ने बताया कि मल्टीटास्किंग पेपर टू की परीक्षा आगामी 28 जनवरी को होगी। इसका एडमिट कार्ड परीक्षा से सात दिन पहले जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पेन एंड पेपर मोड में होने वाली परीक्षा केवल इलाहाबाद में करायी जायेगी।

परीक्षा से रिलेटेड खास बातें

------------------

05

चरणों में पहले मल्टीटास्किंग एग्जाम पेपर वन कराने की थी तैयारी

30

अप्रैल से शुरू होकर 14 मई, 28 मई, 04 जून एवं 11 जून 2017 को निर्धारित थी परीक्षा

02

चरणों की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने से पूरी परीक्षा को करना पड़ा था कैंसिल

16

से 22 सितंबर के बीच किया गया दूसरी बार आयोजन, फिर 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2017 के बीच ऑनलाइन मोड में हुई परीक्षा

62

लाख परीक्षार्थियों ने किया था पूरे देश से परीक्षा के लिए आवेदन

19

लाख, 94 हजार, 331 थी मध्य क्षेत्र में आवेदकों की संख्या

Posted By: Inextlive