मुंबई में फिल्मी सितारों के सुसाइड की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। सुशांत और समीर की मौत के बाद अब भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने भी घर पर सुसाइड कर लिया।

मुंबई (पीटीआई)। टीवी एक्टर समीर शर्मा की सुसाइड की खबर के अगले दिन भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की मौत की खबर सामने आ गई। शुक्रवार को पुलिस ने बताया, 'एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने उत्तरी मुंबई के दहिसर में कथित रूप से आत्महत्या कर ली। 40 वर्षीय, अनुपमा को रविवार को उनके किराए के फ्लैट पर लटका पाया गया था। बिहार के पूर्णिया जिले से आने वाली अनुपमा ने भोजपुरी फिल्मों और टीवी शो में काम नाम कमाया।

धोखा देेने की बात बताई थी
आत्महत्या का कदम उठाने से पहले अनुपमा ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें धोखा दिया है और अब उन्हें किसी पर भरोसा नहीं रह गया। अपने 10 मिनट के वीडियो में उन्होंने विश्वास मुद्दों पर चर्चा की थी और बताया कि उनके पास ऐसे दोस्त नहीं हैं जो उनकी मदद कर सके।

लगातार सुसाइड से सदमे में इंडस्ट्री
अनुपमा की मौत की खबर ऐसे समय आई जब फिल्म इंडस्ट्री सदमे से जूझ रही है। इस समय सबसे बड़ा मुद्दा सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर है जिन्होंने 14 जून को सुसाइड कर लिया था। अब इस केस की सीबीआई जांच हो रही है। इससे पहले सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान ने 9 जून को अपार्टमेंट से कूदकर जान दे दी थी। वहीं महीने भर पहले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगा ली थी। इसके अलावा टीवी एक्टर समीर शर्मा का एक दिन पहले किचन के पंखे से लटका हुआ शव मिला।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari