नवी मुंबई के 14 वर्ष के तनिष्क गावटे स्थानीय टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग के चलते चर्चा में हैं। तनिष्क ने लगातार दो दिनों तक बैटिंग करके नाबाद 1045 रन बनाये। यह दावा तनिष्क के कोच मनीष ने किया है। ये टूर्नामेंट मनीष द्वारा ही कराया गया जिसमें उनके मुताबिक लेदर की गेंद का इस्तेमाल हुआ है। जानते हैं तनिष्क ने किस तरह बनाया ये रिकॉर्ड।


नाबाद पारी में 67 छक्के लगाए कोपारखैरने स्थित यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल ग्राउंड के एक टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में तनिष्क ने यह लंबी पारी खेली। तनिष्क ने लगातार दो दिन तक बैटिंग की। बैटिंग करते-करते वो नाबाद 1045 रन बना गया। 14 साल के इस लड़के ने अपनी पारी में 149 चौके और 67 छक्के जडे़। तनिष्क ने यह धुंआधार पारी सोमवार से मंगलवार तक जारी रखी। इससे पहले स्कू ल क्रिकेट में 1009 रनों की पारी खेलने वाले प्रणव धनावड़े का नाम चर्चा में आया था। कोच ने बाउंड्री की चौडा़ई 60-65 यार्ड बताई
तनिष्क के कोच के मुताबिक यशवंतराव चव्हाण इंग्लिश मीडियम स्कूल के ग्राउंड की बाउंड्री 60-65 यार्ड है और ऑफ साइड बाउंड्री 50 यार्ड की है। स्कूल में इस टूर्नामेंट का आयोजन तनिष्क के कोच मनीष ने ही किया था जिसमें लेदर की बॉल की इस्तेमाल हुआ है। मुंबई के क्रिकेट संघ के एक अधिकारी की माने तो नवी मुंबई शील्ड अंडर-14 के इस क्रिकेट मैच को कोई मान्यता नहीं दी गई है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari