जींस की दुनिया में डेनिम ब्रांड सबसे लोकप्रिय ब्रांड माना जाता है. 20 मई 1873 से लगातार सफलता के शिखर को छूते हुए आज डेनिम की ब्‍लू जींस अपनी 142 वीं बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में इस विशेष दिन पर मुंबई के कुछ खास डिजाइनर्स ने डेनिम की पुरानी जींस को एक नए अंदाज में बनाने के तरीके बताए. उनके मुताबिक कैसे आप अपनी पुरानी जींस को एक नए लुक में और उनमें कुछ और अलग तरीके की चीजें तैयार की जा सकती हैं. जो देखने में काफी खूबसूरत और आपको एक नया गेटअप देने का काम करती हैं. आइए जाने इस इन डिजाइनर्स के बताए पुरानी डेनिम के नए अंदाज:

स्टाइलिश बैग और कवर:
मुंबई की फेमस किएटिव रिर्सोस और मार्केटिंग हेड नीतिशा कपूर कहती हैं कि पुरानी जींस से खूबसूरत बैग बनाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं इनसे लैपटाप, मोबाइल आदि के कवर भी बनते हैं. इसके लिए जीन्स की स्लीव्स का अहम रोल होता है.

 

सजावट का दूसरा रूप:
मशहूर फैशन डिजाइनर रजत तांगरी बताते हैं कि डेनिम को सजावट का दूसरा रूप मानते हैं. इससे कई चीजों पर एक खूबसूरत सा पैच किया जा सकता है. जैसे कुसी कवर, लैंप शेड आदि काफी अच्छे से तैयार होते हैं. इसे हेडफोन आदि पर लगाकर अपने हेडफोन को एक नया लुक दे सकते हैं.

 अट्रैक्िटव क्रॉप टॉप:
डेनिम की जींस से एक से बढ़कर एक अट्रैक्िटव क्रॉप टॉप बनाए जा सकते हैं. जो पहनने पर काफी खूबसूरत लगते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि यह आपके हिप्स और चेस्ट पर बिल्कुल फिट बैठते हैं. इन पर फ्रंट और बैक पर पैच वर्क करके और भी अच्छा बनाया जा सकता है.

 

Posted By: Shweta Mishra